CATEGORY:Love Shayari

Good Night Love Shayari In Hindi

Good Night Love Shayari In Hindi

08-Aug-2022

नजरें तुम्हें देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आए तो..

Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi

08-Aug-2022

Phoolon ki mahak ko churaya nahi jata, chaand kee roshani ko chhupaya nahi jata..

*"राहत" भी अपनों से मिलती है...* *"चाहत" भी अपनों से मिलती है...* *"अपनों" 🙂 से कभी रुठना😔 नहीं...* *... क्योंकी...* *😊"मुस्कुराहट" भी सिर्फ "अपनों"🙂 से मिलती है...* 💞🌹😊 *शुभ रात्री*🙂🌹💞
— Shayari Mitra
फूल कभी दो बार🌹💖💕 नहीं खिलता💔😁 यह जन्म बार-बार🌼🌼 🥀 नहीं मिलता 💔🌼 जिंदगी में तो मिल जाते हैं 🌲🌼 हजारों लोग मगर,, 🥀😁 💖 दिल से चाहने वाला बार-बार 🌼🌼 नहीं मिलता......।। शुभ रात्रि मित्रों 🙏💐🌷
— Shayari Mitra
😁😁😁😁😁 मुझे 3-4 दिन से इतने मैसेज आ रहे है कि आप घर पर रहोगे तभी देश सुरक्षित रहेगा . जैसे सारे फसाद की जड़ मै ही हूं 😝😝😝
— Shayari Mitra
🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️ Good night all रिश्ते निभाते रहे इतना ही बहुत है, याद करते रहे इतना ही बहुत है, क्या लेकर आए थे क्या लेकर जाएंगे, दो पल बात हो जाए इतना ही बहुत है। 🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️
— Shayari Mitra
🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️ चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं मगर,, जिनके दिल खूबसूरत हो ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही मिला करते हैं Good night फ्रेंड्स 🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️🌸
— Shayari Mitra
Read More
Teri Yaad Shayari

Teri Yaad Shayari

25-Dec-2021

teri yaad shayari, जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
— Shayari Mitra
हर वक़्त तेरी यादें तड़पाती हैं मुझे, आखिर इतना क्यों ये सताती हैं मुझे, इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से, तो क्यों नहीं यह एहसास दिलाती हैं तुझे।
— Shayari Mitra
जिसकी यादों में रात गुजर जाती है, जिसकी लिए आँखें भर आती है, मुश्किल है उसको ये कह पाना, तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।
— Shayari Mitra
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है, जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर।
— Shayari Mitra
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं, वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं, वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं, और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
— Shayari Mitra
Read More
Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

28-Nov-2021

love shayari for girlfriend, दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे, महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे!!

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
— Shayari Mitra
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!
— Shayari Mitra
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
— Shayari Mitra
अपनी निगाहों से ना देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
— Shayari Mitra
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में, हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें, हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की, होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!
— Shayari Mitra
Read More
Best Romantic Shayari Collection In Hindi 2021

Best Romantic Shayari Collection In Hindi 2021

28-Nov-2021

Best Romantic Shayari Collection, चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।

Best Sad Shayari Collection In Hindi 2021

Best Sad Shayari Collection In Hindi 2021

26-Sep-2021

Sad Shayari Collection In Hindi, sad shayari in hindi for girlfriend & boyfriend with images shayari on sad, sad love shayari, zindagi sad shayari

ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है… बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
— Shayari Mitra
वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है, अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।
— Shayari Mitra
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता, और मेहबूब की आँखों में बसाया होता, जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में, तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।
— Shayari Mitra
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
— Shayari Mitra
आँसू आ जाते हैं आँखों में, पर लबों पे हसी लानी पड़ती है, यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
— Shayari Mitra
Read More