08-Aug-2022
नजरें तुम्हें देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आए तो..
नजरें तुम्हें देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आए तो सांसों का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछकर नही आते पर, सपने आपके ही आएं तो हमारा क्या कसूर.. ✨🌃 शुभ रात्रि 🌃✨
Najaren tumhen dekhnaa chahen to aankhon ka kya kasoor, har pal yaad tumhari aaye to saanson ka kya kasoor, vaise to sapane puchakar nahi aate par, sapane aapake hi aayen to hamara kya kasoor.. ✨🌃 Good night 🌃✨
ये आरज़ू नही की किसी को भुलाएं हम, ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम पर दुआ है उस रब से बस एक ही जिसको जितना याद करते हैं उसको उतना याद आएं हम !! 🌟🪔 शुभ रात्रि 🪔🌟
Ye aarzoo nahi kee kisi ko bhulayen ham, na tamanna hai kisi ko rulayen ham par dua hai us rab se bas ek hee jisako jitanaa yaad karate hain usako utanaa yaad aayen ham !! 🌟 Good Night 🌟
08-Aug-2022
Phoolon ki mahak ko churaya nahi jata, chaand kee roshani ko chhupaya nahi jata..
*"राहत" भी अपनों से मिलती है...* *"चाहत" भी अपनों से मिलती है...* *"अपनों" 🙂 से कभी रुठना😔 नहीं...* *... क्योंकी...* *😊"मुस्कुराहट" भी सिर्फ "अपनों"🙂 से मिलती है...* 💞🌹😊 *शुभ रात्री*🙂🌹💞
फूल कभी दो बार🌹💖💕 नहीं खिलता💔😁 यह जन्म बार-बार🌼🌼 🥀 नहीं मिलता 💔🌼 जिंदगी में तो मिल जाते हैं 🌲🌼 हजारों लोग मगर,, 🥀😁 💖 दिल से चाहने वाला बार-बार 🌼🌼 नहीं मिलता......।। शुभ रात्रि मित्रों 🙏💐🌷
😁😁😁😁😁 मुझे 3-4 दिन से इतने मैसेज आ रहे है कि आप घर पर रहोगे तभी देश सुरक्षित रहेगा . जैसे सारे फसाद की जड़ मै ही हूं 😝😝😝
🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️ Good night all रिश्ते निभाते रहे इतना ही बहुत है, याद करते रहे इतना ही बहुत है, क्या लेकर आए थे क्या लेकर जाएंगे, दो पल बात हो जाए इतना ही बहुत है। 🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️
🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️ चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं मगर,, जिनके दिल खूबसूरत हो ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही मिला करते हैं Good night फ्रेंड्स 🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️🌸
28-Dec-2021
Gulzar Shayari, प्यार में अज़ीब ये रिवाज़ है, रोग भी वही है जो इलाज है.
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम, इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है।
तुझ से बिछड़ कर कब ये हुआ कि मर गए, तेरे दिन भी गुजर गए और मेरे दिन भी गुजर गए.
आऊं तो सुबह, जाऊं तो मेरा नाम शबा लिखना, बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना
वो शख़्स जो कभी मेरा था ही नही, उसने मुझे किसी और का भी नही होने दिया.
सालों बाद मिले वो गले लगाकर रोने लगे, जाते वक्त जिसने कहा था तुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे.
25-Dec-2021
teri yaad shayari, जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
हर वक़्त तेरी यादें तड़पाती हैं मुझे, आखिर इतना क्यों ये सताती हैं मुझे, इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से, तो क्यों नहीं यह एहसास दिलाती हैं तुझे।
जिसकी यादों में रात गुजर जाती है, जिसकी लिए आँखें भर आती है, मुश्किल है उसको ये कह पाना, तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।
मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है, जो खुद आराम से सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर।
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं, वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं, वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं, और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
19-Dec-2021
love shayari in hindi, एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
वजह नफरतों की तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले, नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले।
28-Nov-2021
attitude shayari,दुनिया क्या सोचेगी ये मै कभी नहीं सोचता
हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है
समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान
कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनाये, की आपका बाबू किसी और के काबू में आजाये
जरा मुस्कुरा के देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
28-Nov-2021
love shayari for girlfriend, दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे, महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे!!
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
अपनी निगाहों से ना देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में, हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें, हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की, होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!
28-Nov-2021
Best Romantic Shayari Collection, चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
26-Sep-2021
Sad Shayari Collection In Hindi, sad shayari in hindi for girlfriend & boyfriend with images shayari on sad, sad love shayari, zindagi sad shayari
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है… बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है, अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता, और मेहबूब की आँखों में बसाया होता, जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में, तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
आँसू आ जाते हैं आँखों में, पर लबों पे हसी लानी पड़ती है, यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
17-Sep-2021
dosti status in hindi, ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है… बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
शायरी मित्रा का मुख्य उद्देश्य है आप सभी तक अच्छी से अच्छी शायरियां और दिल को छू जाने वाली कविताए और ढेरो सारे जोक्स को आप तक पहुंचना है जो आपके दिल को अच्छा लगे। धन्यवाद....।