19-Dec-2021
love shayari in hindi, एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
वजह नफरतों की तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले, नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले।
28-Nov-2021
love shayari for girlfriend, दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे, महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे!!
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है, जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
अपनी निगाहों से ना देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!
छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में, हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें, हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की, होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!
28-Nov-2021
Best Romantic Shayari Collection, चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
16-Sep-2021
Awesome Bollywood Movie Dialogue In Hindi, फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है..
अस्पताल में पड़े मरीज को और प्यार में पड़े आशिक को कभी अकेला नही छोड़ना चाहिए ।।
अपनी आँखों के समंदर में डूब जाने दे तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे
न सिर्फ एक शब्द नहीं, अपने आप में पूरा वाक्य है।। इसे किसी भी तरह के स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है।। न का मतलब सिर्फ न होता है।।
मैं मरने से पहले मरना नही चाहता
मैंने तुमसे कितनी बार कहा है पुष्पा मुझसे यह आँसूं नही देखे जाते । आइ हेट टीयर्स ।
16-Sep-2021
Romantic Shayari in Hindi, खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम, कितना ख्वाबों में तुझे और तलाशा जाए।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू, सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू, नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।
15-Sep-2021
Two line Sad Shayari, Itne Kahan Masharoof Ho Gaye Ho Tum, Aajkal Dil Dukhane Bhi Nahin Aate.
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है, उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में, लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म, जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
15-Sep-2021
Romantic Shayari In Hindi, खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं, तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं, कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले, अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है, प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।
15-Sep-2021
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो ,Beautiful Hindi Love Shayari
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
Too Hazar Bar Bhi Roothe To Mna Lunga Tujhe Magar Dekh Mohabbat Me Shamil Koi Dusra Na Ho
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
Samandar Na Sahi Par Ek Nadi To Honi Chahiye Tere Shar Me Zindagi Kahi To Honi Chahiye
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए
15-Sep-2021
romantic shayari in hindi for girlfriend, Tere Siwa Kisi Aur Ki Chahat Nahi.. Tere Siwa Kisi Aur Se Mohabbat Nahi..
Humne Bhi Ek Aise Shakhs Ko Chaha Jisko Bhula Na Sake Aur Wo Kismat Main Bhi Nahi
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा
Mohabbat Ka Ehsaas To Hum Dono Ko Hua Tha Fark Sirf Itna Tha Ki Usne Kiya Tha Aur Mujhe Hua Tha
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
14-Sep-2021
love msg, करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया
Karne Lage Jab Shikwa Usse Uski Bewafai Ka Rakh Kar Hont Ko Hont Se Khamosh Kar Diya
तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है, वही है चाहत यादों की बरसात वही है, हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से, खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
शायरी मित्रा का मुख्य उद्देश्य है आप सभी तक अच्छी से अच्छी शायरियां और दिल को छू जाने वाली कविताए और ढेरो सारे जोक्स को आप तक पहुंचना है जो आपके दिल को अच्छा लगे। धन्यवाद....।