अर्ज़ किया है...
रोक दो मेरे जनाज़े को,
अब मुझमें जान आ रही है..
आगे से थोड़ा
राइट ले लो,
दारू की दुकान आ रही है..
अर्ज किया है...
पूंछा गया था हमसे पाँच करोड़ जीतने के लिए एक सवाल..
वाह..!
वाह...! वाह..! वाह...!
पूंछा गया था हमसे.... पाँच करोड़ जीतने के लिए एक सवाल..
कि कौन है जो नहाता है साल में एक बार..
वाह..! वाह...! वाह..! वाह...!
ठोकर मार दी हमने ऐसे पाँच करोड़ को लेकिन..
आपका नाम नहीं बताया यार..
अर्ज़ किया है...
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत,
लड़की की एक अदा है।
और
मेरे भाई जो उसे प्यार समझें,
वो सबसे बड़ा गधा है।
अर्ज़ किया है...
मत कर मेरा पीछा एक दिन पछतायेगा,
बाहार कॉलेज के तू छोले भठूरे की शॉप लगाएगा..
अब गौर फरमाये,
तू मत ठुकरा मेरे प्यार को, एक दिन पछताएगी,
उसी छोले की शॉप पे बर्तन मांजती नजर आएगी..
अर्ज़ किया है...
ना जीने की आरज़ू, ना मरने का खौफ..
वाह..! वाह..!
ना जीने की आरज़ू ना मरने का खौफ..
The Number You Are Trying to Call.. is Switched off..
अर्ज़ किया है...
तू सवाल नहीं एक पहेली है,
वाह..! वाह..!
मेरी मंज़िल तू नहीं तेरी सहेली है.!!
अर्ज़ किया है...
मुझसे ब्रेकअप करके तू बन गई उल्लू,
मुझसे ब्रेक अप करके तू बन गई उल्लू,
मैंने तो नई पटा ली,
तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू..
अर्ज़ किया है...
ज़रा गौर फरमाइएगा ना इश्क़, ना प्यार..
गौर फरमाइएगा, ज़रा गौर से,
ना इश्क़, ना प्यार, ना मोहब्बत यारो,
देवदास के माफिक जान मत दो यारो,
बात पते की ये जान लो यारो..
ना चंद्रमुखी,
ना पारो,
जो दिखे उसी पे लाइन मारो...
अर्ज़ किया है ...
रूठी है वो इस तरह जैसे,
हम उन्हें सच में मना लेंगे..
इतना वक़्त कौन जाया करे,
इतने में हम दूसरी पटा लेंगे..
अर्ज किया है...
चिकन ऐसे पकाओ, की कच्चा ना हो,
वाह.. वाह...
चिकन ऐसे पकाओ, की कच्चा ना हो,
और,
मोहब्बत ऐसे निभाओ, की बच्चा ना हो...
अर्ज़ किया है..
ज़िंदगी लम्बी है दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो,
ताजमहल बनाना तो बहुत कॉस्टली होगा यारो..
तुम बस हर गली में एक मुमताज़ बनाते रहो..
अर्ज़ किया है...
नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा...!
वाह... वाह....
नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा...!
हम C.I.D से हैं,
कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा...!!!
अर्ज किया है...
कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं,
क्योंकि,
11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स, बायो और कॉमर्स अलग-अलग हो जाती हैं।
अर्ज़ किया है..
महबूबा के प्यार में मर गया पीटर,
महबूबा के प्यार में मर गया पीटर,
हीरो हौंडा स्प्लेंडर 80 km/litre
अर्ज़ किया है...
उनकी नजर को फुर्सत ना मिली होगी,
वरना मेरा मर्ज इतना ला-इलाज ना था,
हमने तो वहाँ भी मोहब्बत ही की,
जहाँ मोहब्बत का रिवाज ना था...
अर्ज किया है..
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी..
वाह..! वाह..!
जिससे रात-भर chatting की,
वो GirlFriend की मम्मी थी…
अर्ज़ किया है..
स्टूडेंट : हज़ारों की किस्मत तेरे,
पास थी, पास कर देता, क्या बात थी।
टीचर : इश्क़ थोड़ा कम करता तो बात थी,
बुक्स तो बेटा सारी तेरे पास थी।
अर्ज किया है..
इख्तीयार-ए-तरन्नुम से तबस्सुम की रौशनी को जला देना...
.
.
वाह..! वाह...!
.
.
जब इसका मतलब समझ में आये तो मुझे भी बता देना..
अर्ज किया है...
की.. बैठकर अपनी महबूबा की जुल्फों के साए में ऐसा जोश आया,
वाह......!
वाह.....! . .
फिर.. फिर.. . . . .
उसके पापा ने देख लिया और
I.C.U में होश आया....
अर्ज़ किया है... . .
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो,
ज़रा गौर फरमाइये, . .
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो...
बड़ा जिद्दी है ये कमीना,
पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
अर्ज़ किया है...
मत निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारो,
उसकी माँ कहेगी. कमीना मरते-मरते भी एक राउंड लगा गया
अर्ज़ किया है...
गुस्से का आना मर्द होने की निशानी है,
मगर गुस्से को पी जाना पति, होने की निशानी है..
अर्ज़ किया है...
एक और जिंदगी मांग लो खुदा से,
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है,
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता,
अर्ज़ किया है.. कि..
मोहब्बत के रास्ते में हर कदम पर दर्द मिलेगा,
एक इल्तेजा है मेरे दोस्त,
इसी रास्ते पर एक मेडिकल स्टोर खोल ले,
मस्त चलेगा...
अर्ज़ किया है...
कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में बात कर लेता है,
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना यारों,
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है...
अर्ज़ किया है...
डाली ने डाली पर नजर डाली,
किसी ने इस पर डाली,
किसी ने उस पर डाली,
हमने जिस पर नजर डाली,
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली...
अर्ज़ किया है....
नाराज है वो मुझसे या भाव खा रही है
ऑनलाइन है पर बात नहीं करती, शायद चाय बना रही है...!!
अर्ज़ है,
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं,
और.. जो रोजाना दोनों थोड़ा-थोड़ा पीते हैं...
उन्हें पतिदेव कहते हैं।
अर्ज़ किया है :
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गई,
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गई,
वाह....!
वाह....!
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई....
अर्ज किया है.... . . .
खिड़की से देखा तो रास्ते पे कोई नहीं था
वाह.....! वाह....!
कि खिडकी से देखा..! तो रास्ते पे कोई नहीं था..
वाह...! वाह..!
फिर रास्ते पे जाके देखा तो खिड़की में कोई नहीं था..
अर्ज है..
कपड़े सिलवाने हो तो ढूंड लो दर्जी,
वाह... वाह...
कपड़े सिलवाने हो तो ढूंड लो दर्जी,
और, नंगू-पंगू घूमना हो तो, आपकी मर्जी...
जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से,
कसम खुदा की, मदहोश हो गए हम!
पर जब पता चला नजर पर्मानेंट तिरछी है,
वहीं खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम।
कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को।
न्यूक्लियर पावर का जमाना है, बम से उड़ादो साले को!
अर्ज किया है जरा गौर फरमाईये …. . .
उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया …. . .
उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया …. . .
उसकी माँ ने देखा तो बोली, हाथ पाँव तुडवा दूँगी अगर दुबारा नजर आया !!
Arz kiya hai
ankho main nami thi,
Aur vitamin ki kami thi..
Wah Wah
Jis se raat bhar chatting ki woh girl friend ki mummy thi..
अर्ज़ किया है -👌
महफ़िल में हमारे जूते खो गये तो हम घर कैसे जायेंगे ?
महफ़िल में हमारे जूते खो गये तो हम घर कैसे जायेंगे ?
किसी ने कहा- आप शायरी तो शुरू कीजिए इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पायेंगे
अर्ज़ किया है…
सो कर मेहबूबा की बाँहों में ऐसा जोश आया.. .
वाह ! वाह ! . वाह ! वाह ! . फिर्र्र..? .
फिर क्या!!! . बीवी ने देख लिया और हॉस्पिटल में होश आया.
Arz kiya hai –
Dil hai sachha aur dimaag hai kaccha
wah wah wah.
Dil hai sachha aur dimaagh hai kaccha..
tere messages nahi aa rahe kya baat hai bachha.
DON Mazak kiya nahi karta,
Gun toh kya Bullet bhi diya nahi karta,
Ye to baat aap jaise Dost ki hai,
warna SMS kya DON kisi ko apna number bhi diya Nahi karta.
Frog: Tere Paas Dimaag Nahi Hai.
Santa: Hai.
Frog: Nahi Hai.
Santa: Hai.
Frog: Nahi Hai and Jumps Into The Well.
Santa: Isme Suicide Karne Waali Kya Baat Thi?
Adat Badal doon kaise Tere Intizar Ki,
Ye Baat Ab Nahi Hai Mere Ikhtiyaar Ki.
Dekha Nahi TujhKo Phir bhi Yaad Karte Hai,
Bas Aisi Hi Khushboo Hai Tere Pyar Ki.
Arj kiya hai,
yu na kisi ke dil se khelo,
wah wah..
Yu na kisi ke dil se khelo,
jab sms hi nahi karna hai,
to phone bechkar radio hi le lo.
Bhul Se Kabhi Hame Bhi Yaad Karo,
Pyar Nahi Toh Shikayat Kiya Karo,
Itna Bhi Gair Na Samjho Ke Baat Hi Na Kiya Karo,
Phone Nahi Tu SMS Hi Kya Karoo!
Arz kiya hai:
mujh mein himmat nahi hai ke apni dastan-ae-zindagi suna saku,
bus itna jaan lijiye,
jisne bhi dil toda, jee bhar ke toda.
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
मत कर मेरे दोस्त हसीनो से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो मुझसे भी प्यार करती है।
जब तुम अंगडाई लेते हो,
हमारा दम निकल जाता है,
ऐ ज़ालिम, ये बता नहाने में तुम्हारा क्या जाता है।
जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई।
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज़ खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बतायी है।
अर्ज़ किया है
तेरी साँसों को मेरी दिल में पनाह मिल जाये,
तेरी साँसों को मेरी दिल में पनाह मिल जाये,
अगर तू न मिले तो ये दिल, किसी और के इश्क में फनाह हो जाये.
खुदा करे किसी को जुदाई ना मिले,
वाह वाह वाह वाह…
और जो ग्रुप में मैसेज न करे,
उसे ठंड में रजाई न मिले।
अर्ज़ किया है…
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी..
जिससे रात भर चैटिंग की वो,
गर्लफ्रेंड की मम्मी थी!!
अर्ज़ किया है…
दिल है सच्चा और दिमाग है कच्चा,
दिल है सच्चा और दिमाग है कच्चा, .
मिलने नहीं आ रहे क्या बात है बच्चा!
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है।
मोहब्बत हमने उसी दिन छोड़ दी थी ग़ालिब…
जब उसने कहा था कि पप्पियों के पैसे अलग और झप्पियों के अलग।
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी।
अर्ज किया है…
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो, क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
मेरी गैरत को क्या ललकारेगा जमाना,
A फॉर Apple B फॉर Banana।
दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।
जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले, मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।