• 22 Jan, 2025

Best Funny Shayari Collection In Hindi 2024

Best Funny Shayari Collection In Hindi 2024

Read best funny shayari in hindi, comedy shayari image, killer funny status, hasne wali shayari, joke shayari, very funny poetry for girlfriend, girls, boys & friends

जल्दी का काम शैतान का होता है..
इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट


शादीशुदा लाइफ का मजा ही कुछ अलग...है 😍😍😍😍
खाने को मिले या ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है...


खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,
वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा


दर्द को भी आधार कार्ड से जोड़ दो जनाब,
जिन्हे मिल गया हो, उन्हे दोबारा ना मिले.


*हर किसी को सफ़ाई मत दीजिये*
*आप इंसान हैं, डिटर्जेंट नहीं...*


परमानेंट पासवर्ड बना लेती मैं तुम्हे...
पर तुम्हारे लक्षण ही OTP वाले थे |😄😄😄


टिकटोक वाले खुद को बॉलीवुड स्टार समझते हैं और पब जी वाले खुद को आर्मी के जवान


बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर
पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर आयी।


पहली सिगरेट हो या पहली बीयर
कोई भी खरीदकर नहीं पीता …
हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है – “पी ले, कुछ नहीं होगा


इंसान हो तो सच्चे रहो बाकी,,,
झूठे तो बर्तन भी होते है 😃


किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा
यकीन न हो तो बिस्कुट से पूछ लो


ठंड तो आज ऐसे पढ़ रही है
जैसे कल उसका पेपर हो


स्टेटस पड़ने के अलावा
कुछ और भी काम हैं के नहीं


जब किस्मत में ही न हो कोई परी
तो फिर किस बात की 14 फरवरी


बकवास करते रहना चाहिए
मन लगा रहता है


पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस,
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास


चार बोटल ‪पेपसी‬ ...कार मेरी ‪‎टेक्सी‬..
फोन मेरा ‪गेलेक्सी‬..माल मेरा ‪सेक्सी‬ ????


लड़की गैलरी से नहीं...
Salary से पटती है


हर वक़्त नया चेहरा, हर वक़्त नया वजूद, इंसान ने आईने को, हैरत में डाल दिया है...!


क्या फायदा ऐसी मोहब्बत का...
कि मैं उदास रहूँ और तू सोया रहे..


बहुत अच्छा लगता है उन रिश्तेदारों के घर जाना,
जो जाते ही कहते हैं कि बेटा वाइफ़ाई का पास्वर्ड लो और आराम से अपना घर समझ के बैठो 😂


जिंदगी का खेल शतरंज से भी मज़ेदार होता है,
लोग हारते भी है तो अपनी ही रानी से


जिसको भी देखा रोते हुए देखा...
मुझे तो ये मोहब्बत टिशु पेपर कम्पनी की साजिश लगती है


Diabetes का डर इतना बढ़ गया है के मीठा खाना तो छोड़ ही दिया है
बल्कि मीठा बोलना भी छोड़ दिया है


दिमाग गरम है
कृपया तंग न करें


जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी
सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़ खायेगी पगली इतनी लेट एंट्री मारती है


काम ऐसा करो की लोग कहें
तू रहने दे हम खुद कर लेंगे


एक बार देखा था उसने मेरी तरफ मुस्कुराते हुए,
बस! इतनी सी हकीकत है, बाकी सब कहानिया है


हल्दी लगाने की उम्र है मेरी और लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है


कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,
वो मोटे नहीं होते और कुछ लोग Online Pizza की फोटो भी देख ले तो एक किलो वजन भर जाता है!


इश्क का समंदर भी क्या समंदर है...
जो डूब गया वो #आशिक... जो बच गया वो #दीवाना... जो तैरता ही रह गया वह #पति


तीन ही असूल हैं मेरी ज़िन्दगी के 
आवेदन निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन


अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम |
पसंद तो आती हो पर समझ् मे नही ||


फैन तो हमारे भी बहुत हैं
पर सर्दी की वजह से घरवाले चलाने नहीं देते हैं


मेरी Girlfriend भी iPhone 7 जैसी है..
अभी तक Launch नहीं हुई


इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी
मै शहर का शायर हु कोई MRF का टायर नही


ये सोच कर की शायद वो खिड़की से झाँक ले,
उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने


आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता
अगर औरतें इतने सवाल न करती


मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझो
मैं दिल में गालियां भी देती हूँ


जो लोग मेरे दिल मे रहते है
कराया दे दो प्लीज


घर वालो चिन्ता है इसको कोन मिलेगी,
ओर दोस्तो चिन्ता है इसको ओर कितनी मिलेगी ????


जब पता है देने वाला छप्पड़ फाड़ कर देता है
तो अम्बुजा सीमेंट से छत्त क्यों बनाये बैठे हो कहाँ से देगा ऊपर वाला


कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैं
कि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी


बदनाम तो केवल दारु है,
वरना किडनी और लिवर तो मैगी ने ही ख़राब किये हैँ ।


अगर कोई आपसे बेवजह नफरत करता है
तो एक ज़ोरदार थप्पड़ मार कर उसे वजह दे दो


गर्लफ्रेंड: तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है।
पप्पू: हां, शायद तुम्हें ज्यादा पता है। रोज-रोज खाती जो रहती हो।


वो तुम्हे डोमिनोस के लिए कहेगी
लेकिन तुम भंडारे पर अड़े रहना


पढ पढ के हो गया BORE और उपर से ऐ KATRINA ,
केह रही है तेरी Ore तेरी Ore.


जिंदगी ने जख्म बहुत दिए,
लेकिन हरेक को सिल लेता हूं। डार्लिंग तुम आलू उबालो, मैं मटर छील लेता हूं


सब लोग बुरे नहीं होते
कुछ लोगों का दिमाग खराब होता है


कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते हैं
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं


हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं..


लड़की को बैंक की तरफ से कॉल आई ।
सेल्स वाला: हैलो मैडम, मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ, क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ?
लड़की: जी नहीं, मेरे पास बॉयफ्रेंड है


कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना,
यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है


एक प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि वह उसके लिए नर्क में भी जा सकता है।
फिर दोनों ने शादी कर ली। अब प्रेमी नर्क में है


गिरगिट की आखिरी जुबान “में आजकल रंग बदलने में लोगों का मुकाबला नहीं कर पा रही हूं


फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर
पकड़ किसी को और फरार हो जा
पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर


आपकी याद में एक शायर अर्ज़ किया है
आज है मंगल कल था पीर
वाह..
वाह..
कभी तो कुछ भेजा कर फकीर


और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ 
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद 
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ 
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद


चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली
बिल्ली चूहे को खा कर बोली. Jaanu Sorry I Hate Love Story


मैंने कहा दिलरुबा उसने कहा पैसे दिखा
मैं बोला पैसा नहीं है उसने कहा कैसे नहीं है
में कहा महेंगायी बहुत है
उसने जा फिर तो मेरा भाई है


हमने चूम लिया जमीन को जहाँ पर उसने पैर रखे
और वो बेवफा हमारे घर आके बोली चाची तुम्हारी बेटा मिटटी खाता है


प्यार एक सदमा है धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं बस एक्स और Next की कहानी है


फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का पहला जाम हो तुम
और क्या कहें सनम तेरे बारे में
खर्चे का दूसरा नाम हो तुम


ना रखो ज़रूरत सितारों की
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा जो वाट लगा दे हजारों की


दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गई तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो उसे चैन की नींद सोने मत दो


सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम पैसा बचाने की भी हद होती है


तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओने से कम न हो।


अर्ज किया है…
वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।


धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।


धड़कन दिल की रुक जाती है,
साँसें भी अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब गर्लफ्रेंड से शादी की नौबत आती है।


तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो।


उम्मीदों की मंजिल ढह गयी,
ख्वाबों की दुनिया बह गयी,
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गयी,
जब झक्कास आइटम तेरे को भैया कह गयी।


मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जाएगा।


ख्याल को किसी आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलास रहती है,
तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है,
दोस्त, बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।


आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है।


ना जाने वो हमसे क्या छुपाती थी,
कुछ था जरुर उसके प्यारे से होंठो पे, मगर ना जाने क्यों हमसे शर्माती थी,
जब मुह खुलबाया तब जाकर मालूम हुआ,
साली चुप-चाप पान मसाला चबाती थी।


फूलों में गुलाब अच्छा लगता है,
हर चेहरे पर शबाब अच्छा लगता है,
आप जब नाक से चूहे निकालते हो,
हमें आपका वो अंदाज़ अच्छा लगता है।


मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा? मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा? ऐ-खुदा,
मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी पे “लुंगी डांस” कौन करेगा


जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी।


सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।


तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,
तो रब से शिकायत होगी,
एक को तो झेला नहीं जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी।


असमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू सकल लगता कालू हलवाई है।


खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है।


दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे, कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने “थप्पड़” लगाएंगे।


दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।


मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नहीं तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ़ करे इतना झूट बुलवाने के बाद।


जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम, ना जाने कब माँग लो उधार।


ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है, हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।


हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो,
हर इंसान को अपना बनाते रहो,
जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड,
तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो।


उधर आप मजबूर बैठे हैं,
इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो, जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं।


हंसी के लिए गम कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो,
साला दोस्त भी कुर्बान।


खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।


चूहा अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं
मगर जिन्दा हो तो मारे बिना साँस नहीं लेते हैं..
साँप अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं
मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त मार देते हैं..
औरत अगर पत्थर की हो तो सब पूजते हैं, माँ कहते हैं
मगर जिन्दा है तो मारते हैं, नोचते हैं, बलात्कार करते है..
बस यही समझ नहीं आता कि
ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों और
पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों.. शायद इसीलिये लोगो के दिल पत्थर होते जा रहे.....✍✍✍✍


Abhijeet To Stadium Watchman : Tu Uss Din Kahan Tha Jab Rohit Ne 200 Banaye .
Daya : Sir Yeh Stadium Ka Darwaza Toh Locked Hai.
ACP : Daya, Darwaaza Tod Do.


Shaam Ka Suraj Dhal Chuka Hai
Shaam Ka Suraj Dhal Chuka Hai.
Oh my god Sir Ye Toh Andar Hi Mar Chuka Hai.
Daya Tord Do Dawaja


Khun Ho Gaya Aadmi Ka,
Cid Puch Rahi Hai Laas Se,
Main Hu Baap Tu Hai Beta,
Kya Hota Hai Class Se


Na Jaane Kal Kya Bayaan Honge.
Foolon Ke Gulshan Ya Fir Sone Shamshaan Honge.
Iss Ghar Ka Chappa Chappa Chaan Maaro Daya,
Yahaan Zarur Kaatil Ki Ungliyon Ke Nishaan Honge.


Itne Saal Hue Daya Ki Koi G f Nahi Hai,
Itne Saal Hue Daya Ki Koi G f Nahi Hai,
ACP: Abhijeet Pata Lagao Ye Daya Kahin Gey To Nahi Hai


Fredricks K Sar Pe 50000 Ka Loan H
Fredricks K Sar Pe 50000 Ka Loan H
Abhijeet Pata Kro Ye CID Wali Shayri Bnata Kaun H


Paani Se Khelo Lekin Aag Se Mat Khelo
Wah Wah Wah
Paani Se Khelo Lekin Aag Se Mat Khelo
Acp: Daya Ek Kaam Kro Sab Ki Hirasat Me Le Lo


Daya : Sir,Pata Chala Hai Ki Aapke Biwi Panwale Se Pyaar Karti Hai.
ACP : Iska Matlab Samjhe,Daya .
Daya : Kya Sir
ACP : Ab Se Mujhe Free Me Paan Khane Ko Milega.


Good Morning Ke Baad Afternoon Hua Hai,
Good Morning Ke Baad Afternoon Hua Hai,
Daya Ye Sadharan Maut Nahi Iska Khoon Hua Hai.


A For Apple B For Banana,
A For Apple B For Banana,
Daya Kuch Bhi Ho Jaye
Goli Mat Chalana.


Shayari On Classmate Arz Kiya Hai
Khun Ho Gaya Aadmi Ka,
Cid Puch Rahi Hai Laas Se,
Main Hu Baap Tu Hai Beta,
Kya Hota Hai Class Se.


Kaash Mujhe Boards Me Mil Jaye Man Maangi Murad
Kaash Mujhe Boards Me Mil Jaye Man Maangi Murad
Acp Ne Kaha Daya, Haath Laga Kya Koi Suraag


5 Rupaye Ka 1 Samosa,10 Rupaye Ke Do
Wah Wah
5 Rupaye Ka 1 Samosa,10 Rupaye Ke Do
Daya Darwaja Tod Do


Homework Kar Kar Ke Agayi H Mere Hath Me Moch
Wah Wah
Homework Kar Kar Ke Agayi H Mere Hath Me Moch
Wah Wah
ACP: Daya Darwaza Todne Se Pehle Kuch Toh Soch.


Duniya Mein Koi Aisa Criminal Nahi Jo
Daya Ka 1 Thappad Khaate Hi Apna Jurm Kubool Na Kar Le,


Tumhari Ek Nazar Ko Hum Taras Gye.
Tumhari Ek Nazar Ko Hum Taras Gye.
Arey Akhir Aaj CID Wale Kahan Marr Gye.


गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने,
सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे।


इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो
किसी ने सिखाया या बचपन से ही कमीने हो।


मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो मुझ से भी प्यार करती है।


फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर,
आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर,
पकड़ किसी को और फरार हो जा,
पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर।


ऐ खुदा हिचकियों में
कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के
कौन सी वाली याद कर रही है।


मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।


जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में तो
तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
अच्छा ही हुआ ज़िन्दगी से चली गयी तू
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।


दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छूटे,
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे,
और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को
जब तक डंडा न टूटे।


न मुझे किसी का दिल चाहिए,
न मुझे ज़माने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
बस ऐसे दोस्त की तलाश है।


अपनी राह खुद चुनो दिल जो कहे वही करो,
अपने पीछे वालों को आगे मत जाने दो,
और जो आगे हैं उनसे भी आगे निकलो,
तभी एक अच्छे रिक्शावाले बन पाओगे।


बेवाफा तुम हो तो वफादार हम भी नही,
बेशरम तुम हो शर्मदार हम भी नही,
प्यार के मुद्दे पर कहते हो के शादीशुदा हो,
कया हुआ डार्लिंग, कुंवारे हम भी नही।


मैसेज पे मैसेज भेजते हो,
भेज भेज के भेजा ख़राब करते हो,
भेजते हो तो भी क्या भेजते हो,
खुद का भेजा तो चलता नहीं,
दूसरों का भेजा हुआ भेजते हो।


आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।


प्यार तो हमें भी करना था,
पर कुछ ख़ास नहीं हुआ,
ताजमहल तो हमें भी बनना था,
पर अफ़सोस के लोन पास नहीं हुआ।


रामचंद्र कह गए सिया से,
ऐसा कलयुग आएगा,
एक दोस्त एक तरफ से SMS करेगा,
दूसरा अपना पैसा बचाएगा।


बाजुओं में दम रखता हूँ,
दिल में ग़म रखता हूँ,
पता था SMS आएगा तेरा,
इसलिए पेनकिलर संग रखता हूँ।


ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए,
ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ए दोस्त,
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ।


आँखों में आँसू चेहरे पर हँसी है,
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार कि,
दरवाज़े में ऊँगली फँसी है।


हंसी के लिए गम कुर्बान,
ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर
दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो,
साला दोस्त भी कुर्बान।


उधर आप मजबूर बैठे हैं,
इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो,
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं।


ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।


जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
ना जाने कब माँग लो उधार।


दिल में आंसुओं के मेले हैं,
तुम बिन हम बहुत अकेले हैं,
सब कुछ छोड़कर एसएमएस करते हैं,
देखो हम कितने वेल्ले हैं।


दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने “थप्पड़” लगाएंगे।


मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा?
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा?
ऐ-खुदा, मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी पे “लुंगी डांस” कौन करेगा


ना जाने वो हमसे क्या छुपाती थी,
कुछ था जरुर उसके प्यारे से होंठो पे,
मगर ना जाने क्यों हमसे शर्माती थी,
जब मुह खुलबाया तब जाकर मालूम हुआ,
साली चुप-चाप पान मसाला चबाती थी।


जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो।


ख्याल को किसी आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलास रहती है,
तेरे बिन कोई कमी तो नहीं है, दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।


मुक़द्दर में रात को नींद नहीं तो क्या,
मुक़द्दर में रात को नींद नहीं तो क्या,
हम भी मुक़द्दर को चूना लगाते हैं,
और दिन में ही सो जाते हैं।


अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
गौर फरमाइएगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।


उम्मीदों की मंजिल टूट गयी,
आँखों से अश्को की धारा बह गयी,
अरे तुम्हरी भी क्या इज्ज़त रह गयी,
जब क्लास में लड़की भैया कह गयी।


एक बूँद से सागर नहीं बनता,
रोने से मुक़द्दर नहीं बनता,
पटाना है तो पूरा गर्ल्स हॉस्टल पटाओ,
एक लड़की पटाके कोई सिकंदर नहीं बनता।


काश प्यार का इन्स्योरेंसे करवाया जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
अगर प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वरना,
जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।


मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किया था जिस SMS से,
कमबख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था।


धोखा मिला जब प्यार में हमे,
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।


पहली नजर में लगा वो मेरी है,
आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,
प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम,
अब पता चला वो तो बहरी है।


वो बेवफा होती तो यारों बात और थी,
उसकी वफ़ा से ही दिल में जखम है,
हर दूसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो बैलेंस ख़त्म है।


जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।


क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
वाहर ठंड बहुत ज्यादा है,
क्यों न रजाई तानकर सोया जाए।


यूज़ करते हैं मेक-अप का डब्बा रोज़ क्यों,
बन संवर कर निकलते हैं रोज़ क्यों,
मम्मी, तुम तो कहती थी ईद तो कब की गयी,
फिर पड़ोसन से गले मिलते हैं पापा रोज़ क्यों।


अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे।


क्यों बरसों से जुदाई का गम
लैला और हीर सह रही हैं,
जरा अपना रुमाल तो देना
मेरी नाक बह रही है।


याद रख कर मेरी दोस्ती को तुमने,
मेरी जिंदगी पर एहसान कर दिया,
मेरे मोबाइल में ये आखिरी रुपया था,
ले वो भी तेरे नाम कर दिया।


उम्मीदों की शमा दिल में मत जलाना,
इस जहां से अलग दुनिया मत बसाना,
आज बस मूड में था तो मैसेज कर दिया,
पर रोज इंतज़ार में पलके मत बिछाना।


इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
इश्क करने से पहले जान लेना,
इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो।


अर्ज किया है-
तुम से नज़र मिलाते ही,
भड़क उठे मेरे दिल में,
मोहब्बत के शोले,
ओले ओले ओले, ओले ओले।


आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

मासूम सी मुहब्बत का फ़राज़
बस इतना सा फ़साना है..
अम्मी घर से निकलने नहीं देती
और मुझी डेट पर जाना है।


ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।


कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।


अर्ज किया है…
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना…. खुदा कसम…
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा।


ज़िन्दगी अपनी मस्ती में जिया करो,
इश्क़ बहुत बुरा है न किया करो,
तुम अपना पूरा ध्यान कैरियर पर मोड़ दो,
इश्क़ और अपनी गर्लफ्रेंड को, मुझ पर छोड़ दो।


काला न कहो मेरे महबूब को,
काला न कहो मेरे महबूब को,
खुदा तो तिल ही बना रहा था,
स्याही का प्याला लुढ़क गया।


आज-कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भाती बहुत हो,
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर,
पर सुना है तुम खाती बहुत हो।


जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
न जाने कब मांग लो उधार।


चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना।


जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इंतज़ार करने में रह गए यारो,
और उधर उनके हाथ पीले हो गए।


नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो…
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो,


छलकते पैमाने ने मेरे अश्को से कहा,
छलकते पैमाने ने मेरे अश्को से कहा,
आई हेट टीयर्स पुष्पा आई हेट टीयर्स।


रख ले 2-4 बोतल कफ़न में,
साथ बैठ कर पिया करेंगे,
जब मांगे गए हिसाब गुनाहों का,
एक पेग उससे भी दे दिया करेंगे।


मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर
मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था
के छापा पड़ गया।


जितने भी लड़के लगाते हैं
तेरी गली की गेरियां,
मुहं पर थूक जाएँ अगर देख ले
तेरी फटी हुई एड़ियाँ।


हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।


शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई,
अब ताज बनाना है पर मुमताज मरती नहीं।


वो दिन दिन नही, वो रात रात नही,
वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही।


मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, ‘फराज़’,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना।


सितारों में आप, हवाओ में आप,
फिज़ाओ में आप, बहरो में आप,
धूप में आप, चाओं में आप,
सच ही सुना है कि….
बुरी आत्माओं का कोई ठिकाना नहीं होता।


इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।


रंग और नूर से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी,
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी।


दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।


जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,


अर्ज किया है…
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा…
तो खिड़की पर कोई नहीं था।


तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।


दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।


Meri Gairat Ko Kya Lalkarega Jamana,
A For Apple B For Banan.
मेरी गैरत को क्या ललकारेगा जमाना,
A फॉर Apple B फॉर Banana।


ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।


तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।


कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना।


ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।


जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए।


अर्ज किया है…
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।


न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी।


इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।


मोहब्बत करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी बड़े जोर के साथ,
लेकिन अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ,
क्योंकि कल उसे देखा है किसी और के साथ।


जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।


आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।


अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।


काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।


😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣 
ख़याल को आहट की आस रहती है 
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है 
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त 
बस घर में कामवाली उदास रहती है 
😂😂😂😂😂😂😂


😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣
ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला,
कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,
इन लड़कियो से मिला है धोखा
चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।
😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣


🌹🙏😩😜😜🌹💓😍😀😀
मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को
पर कम्भख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी
🌹🙏😩😜😜🌹💓😍😀😀


😆😆😆😝😝😝😂😂😂
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह ।
😆😆😆😝😝😝😂😂😂


बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या,
देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।


wife- मै घर छोड़ कर जा रही हु
hus:- मै भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हु
wife:- मुझे मागने के लिए ?
hus- नही बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है


जब कोई दोस्त घर पे आता है तो
,
उसे आधा वक्त तो यह समझाने में निकल जाता है कि
,
,
,
,
,
,
,
साले धीरे बोल
मम्मी-पापा घर पे है


आज का ज्ञान
|
विवाह गठबंधन जोड़ने के लिये लड़का-लड़की की कुंडली जाँचने के बजाय उनके मोबाईल ही जाँच ले तो
ग्रह-तारे सब उसमें ही दिख जायेंगे


Doctor: “हाँ बताइये, क्या तकलीफ है?”
.
लड़की: “उल्टियाँ हो रही हैं...”
.
Doctor: “क्या खाया था?”
.
लड़की: “प्यार में धोखा..!!


ना पास होने की चिंता,
ना फैल होने का डर।
जब तक है दम,
फ़ॉर्म भरेंगे हम।


*भोजन करने से पहले इन 3 को धन्यवाद करे*
*ईश्वर*
*किसान*
और
*40/45 डिग्री में प्यार से भोजन बनाने वाली को*


Boy: papa, results nikal gaye..aaj
Dad: to hans kyun raha hai nalayak?
Boy: sharma ji ke bete ke mujhse bhi kam number aaye


दूसरे देशों में लोग कहते है - घर जाओ, तुमने पी रखी है




हमारे देश में कहते हैं - अबे घर मत जा, तूने पी रखी है


पानी मे बैठी हुई भैस
और
सीरियल देखने बैठी लडकी
कभी जल्दी नही उंठती..


अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है 
और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है 
तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है


गर्ल ~ पहले से बहुत पतला हो गया ,ऐसा क्या खाता है आजकल ?
बॉय ~ धोखे


गलतफ़हमी की इंतहा तो देखो...
पत्नी, पति से नाराज़ होकर बात नहीँ कर रही और
सोचती है
वह पति को
सजा दे रही है .


he:रिचार्ज कूपन का नंबर डाला तो नॉट वैलिड शो कर रहा है_मूड ख़राब हो गया कसम से
He:कितने का कूपन था_
She:Rs10 का_
He:या अल्लाह रहम


गर्लफ्रेंड की dp पर nice dp की बजाय सब मोहमाया है कमेंट करके देखिये अच्छा लगेगा


आज बहुत गर्मी है यार दिमाग ख़राब हो जाता है
छत पे भी राहत नहीं ..
AC अभी लगा नहीं , जॉब लगते है पहला काम AC लगवाना ही होगा


माइक्रोसॉफ्ट ने पहले नोकिया खरीदा और अब लिंक्डइन..
बिल गेट्स आईटी वाले मुहल्ले का कबाड़ी है..!


Girl :ओ फूलवाले भैय्या, कितने को दिया ये गुलाब ? 
भैय्या: 50 रुपया 
Girl : इतना मेहँगा कैसे? 
भैय्या: माय लाईफ, माय रुल्स माय रेट, माय फूल्स


ताऊ (अपने बेटे से): - रै बेवकूफ, मेवालाल जी की
बिटिया नै देख, फर्स्ट आई है स्कूल में...!!
बेटा: - और कितणा देख्यूं...???? उसी नै देख-देख
के तो फैल होई गया...


लड़का-लड़की बस स्टॉप पर खड़े थे।
लड़का बोला: -अच्छी लिपस्टिक है।
लड़की: थैंक्स..!!
लड़का: बालियां अच्छी हैं!
लड़की: थैंक्स।
लड़का: नेकलेस भी प्यारा है।
लड़की: थैंक्स भइयाजी...!!!
,,
,,
;;
;;
;;
;;
..
लड़का: - कमाल है, फिर भी चुड़ैल लग रही हो... smile.png


एक आदमी किसी College के
Toilet में गया...,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार
पर लिखा हुआ देखा: - इतना जोर आगर पढाई में
लगाता तो, तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता


टीचर ने छात्रों से पुछा...!!!
टीचर : एक बात बताओ, तुम पढाई में
ध्यान क्यों नहीं देते...???
छात्र : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की
जाती है.!
1st डर से,
2nd शौक से...!!
और, फालतू के शौक हम रखते नहीं
और
डरते तो किसी के बाप से नहीं...!!!


टीचर : नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई
बुक खोल के देखी है...???
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक...!!
टीचर : कौन सी...?
संजू : फेसबुक...


मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिंदगी को
जन्नत
बना दूंगी ! !!!
.
.
और बनाना उसे दाल, चावल
भी नहीं आता


बीवी :- अजी सुनते हो
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते
पति:- अनमैरिड
बीवी:- दे बेलन ,, दे चिमटा,, दे फुकनी...


एक बार खोया हुआ प्यार
आपको वापस मिल सकता है,
लेकिन...
.
.
.
गाड़ी पोछने का कपड़ा
अगर खो जाए तो फिर कभी
वापस नहीं मिलता...
--एक ड्राइवर का ज्ञान


बहिन की बिदाईपर छोटा भाई बोला:
पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!
बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू
कब्र तक रोएगा....


बड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
एडमिन का हिंदी नाम मिला -
झुण्ड नियंत्रक
और सेल्फी का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
खुद्खेचू
Whats app का हिंदी शब्द
जन धन निशुल्क गपशप योजना


लड़का स्पीडब्रेकर के ऊपर से गाड़ी
निकालेगा या साइड से..
.
.
.
.
.
.
ये इसपे डिपेंड करता है कि,
पीछे दोस्त बैठा है या गर्लफ्रेंड..!


डैड : बेटा तेरी गर्लफ्रेंड है?
बेटा : नहीं।
.
डैड : आजकल तो सबकी होती है। थोड़ा
सोशल बनो।
बेटा (शरमा के) : वैसे एक है...
.
.
.
डैड (चप्पल से पीटते हुए) : दुष्ट.. तभी फेल
होता है हर बार।


What is similarity between
SUN & WIFE..?
.
.
Very Simple..
Aap dono ki taraf ghoor kar nahi dekh sakte


एक भारत रत्न उन लड़कीयों को भी देनी,
चाहिए,,
.
.
जो शेम्पु -खत्म हो जाने पर उसमें पानी मिलाकर,
3--4 --दिन और चला लेती हैं -


बॉस : कहाँ गए थे?
कर्मचारी : बाल कटवाने.
बॉस : ऑफिस के काम के समय में..?
कर्मचारी :बाल बढे भी तो ऑफिस के समय में ही हुए है.
बॉस : घर में रहते हो, तभी भी तो बढ़ते हैं न तुम्हारे बाल.
कर्मचारी : टकला थोड़ी ना किया है, जितने ऑफिस में बढे थे उतने ही कटवाए हैं।


जरूरत से ज्यादा सुंदर लड़की अगर गर्लफ्रेंड
बन जाए तो
.
.
.
लौंडे का पौने तीन किलो वजन प्रति सप्ताह तो
इस चिंता में घट जाता है कि कोई दूजा उसे उड़ा
ना ले जाए।


जिस तेजी से बाबा लोग सलाखों के पीछे
जा रहे हैं।
.
.
.
.
.
लगता है बहुत जल्द सारे भक्ति चैनल’ जेल से
अपना सीधा प्रसारण देना शुरू कर देंगे।


शादी से पहले हर शख्स अपनी
होने वाली बीवी को बेपनाह
चाहता है और शादी के बाद...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सिर्फ पनाह चाहता है।


रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया… सेल्फी वाली पोस्ट डाली.. और लिखा… 👇👇
बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी सिटी लगाऊँ…???


गोलू (मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?
मैडम ने मासूमियत से सामने आए इस सवाल का जवाब दिया:
तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और
तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला कर चली जाएगी।
गोलू- एल्लो, तो सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया???
मैडम गुस्से में…. दे थप्पड़, दे थप्पड़…


पप्पू : नए साल में मैंने सारी गलत आदतें छोड़ दी हैं।
गर्लफ्रेंड : कौन-कौनसी आदत?
पप्पू: दारु और सिगरेट!
गर्लफ्रेंड : और मैंने भी तुझे ब्लॉक कर दिया है।


एक पुलिस वाले के घर चोरी हो रही थी।
उसकी बीवी: उठो जी, घर में चोरी हो रही है।
पुलिस वाला नींद में : मुझे सोने दो यह मेरी ड्यूटी का समय नहीं है।


दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, MRF का टायर दे दें…


सौ टके की बात है,
रोजगार है तो सोमवार है,
नहीं तो हर दिन रविवार है!


पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का :- पिछले 7 महीनों से
पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ…


पोता- दादी ये आदमी कौन है?
दादी- अरे यही तो तेरे दादा हैं।
पोता- दादा तो इतने स्मार्ट लग रहे हैं,
फिर आप इस बुड्ढे के साथ क्यों रहती हो ???


2 दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे।
पहला-
हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।
दूसरा-
अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।


Har Kisi Pe Aitbar Karna Chod Do,
Wah Wah…
Har Kisi Pe Aitbar Karna Chod Do,
ACP Says: Daya Darwaza Tod Do.


A FOR Apple B For Banana,
A For Apple B For Banana,
Daya Kuch Bhi Ho Jaye
Goli Mat Chalana….


Na Din Ko Chain Tha,
Na Raat Ko Chain Tha,
Na Din Ko Chain Tha,
Na Raat Ko Chain Tha,
Daya Is Khuni K Sath Aur Kon Kon Tha.


Garmi Mein Piyo Jee Bhar Ke Rasna,
Wah Wah..
Garmi Mein Piyo Jee Bhar Ke Rasna,
ACP Says: Freddy Chup Raho, Dubara Mat Hasna.


Tumhari Patni Ka Bhai Lagta Tumhara Saala Hai
Wah Wah
Tumhari Patni Ka Bhai Lagta Tumhara Sala Hai
Daya Says: Abhijeet Mujhe To Lagta Jaroor Daal Mein Kuch Kala Hai


Dopahar Ka Waqt Hai, Billi Chhat Par Soyi Hai..
Waaah Waah….
Dopahar Ka Waqt Hai, Billi Chhat Par Soyi Hai….
.
.
.
Daya Pata Lagao, Khooni Inme Se Hi Koi Hai….


😎
एक शराबी को डॉक्टर ने कहा-
शराब पीनी है तो कसरत करना भी जरूरी है...
.
.
अब वह ठेके तक पैदल ही जाता है...!!!
😉😉😉😂😂😂


😎
बिजली विभाग वालों से पूछना था
मीटर हटा के तार डायरेक्ट लगा लें क्या??
मीटर भी चीन का ही है😉😉😉😂😂😅


😎
जिंदगी घड़ी डिटर्जेंट से भी ज्यादा...
.
खराब हो गई है...
.
.
लोग इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन...
.
विश्वास नहीं करते...!!!
😉😉😉😂😂😂