• 22 Jan, 2025

Awesome Bollywood Movie Dialogue In Hindi

Awesome Bollywood Movie  Dialogue In Hindi

Awesome Bollywood Movie Dialogue In Hindi, फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है..

अस्पताल में पड़े मरीज को
और प्यार में पड़े आशिक को
कभी अकेला नही छोड़ना चाहिए ।।

अपनी आँखों के समंदर में डूब जाने दे
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे

न सिर्फ एक शब्द नहीं,
अपने आप में पूरा वाक्य है।।
इसे किसी भी तरह के स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है।।
न का मतलब सिर्फ न होता है।।

मैं मरने से पहले मरना नही चाहता

मैंने तुमसे कितनी बार कहा है पुष्पा
मुझसे यह आँसूं नही देखे जाते ।
आइ हेट टीयर्स ।

एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है ।
और एक छोटी सी मुलाकात जीवन भर का साथ बन सकती है

एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है,
और रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नही बंटती,
इसमे सिर्फ मेरा हक है।।

इंसान को दिल दे ,
जिस्म दे , दिमाग दे लेकिन यह कमबख्त पेट मत दे ।
जब पेट देता है , तो उसे भूख मत दे ।

एक पल में जो आकर गुजर जाये,
ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं,
प्यार कहती है दुनिया जिसे, एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं।

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं,
शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए,
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं,
जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से जल जाते हैं।

अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू,
अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं,
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो,
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं।

काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,
नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के,
लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के।

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।