Romantic Love Shayari ❤️ – दिल छू लेने वाली मोहब्बत की शायरी
मोहब्बत को शब्दों में बयां करने के लिए यहां है सबसे बेहतरीन Love Shayari ❤️। यह शायरी आपके जज़्बात को सामने लाएगी और आपके पार्टनर के दिल को छू लेगी।
Romantic Shayari In Hindi, खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
Ham Us Takdeer Ke Pasandida Khilauna Hain,
Wo Roz Jodti Hai Mujhe Phir Se Todne Ke Liye.
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
Jin Jakhmo Se Khoon Nahi Nikalta Samajh Lena,
Wo Zakhm Kisi Apne Ne Hi Diya Hai.
हम ने रोती हुई आँखों को हँसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।
Hamne Roti Huyi Aankhon Ko Hasaya Hai Sada,
Is Se Behtar Ibadat To Nahin Hogi Hamse.
कौन कैसा है ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र,
हम कैसे हैं ये कभी भूल कर भी नही सोचा।
Kaun Kaisa Hai Ye Hi Fikr Rahi Tamaam Umr,
Ham Kaise Hain Ye Kabhi Bhool Kar Bhi Nahi Socha.
सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये।
मोहब्बत को शब्दों में बयां करने के लिए यहां है सबसे बेहतरीन Love Shayari ❤️। यह शायरी आपके जज़्बात को सामने लाएगी और आपके पार्टनर के दिल को छू लेगी।
आज की युवा पीढ़ी के लिए ट्रेंडिंग हिंदी शायरी: सेल्फ-लव, ब्रेकअप, ऐटिट्यूड, याद और मोटिवेशनल टॉपिक्स पर गहराई से बनी शायरियाँ।
इस पोस्ट में आपके लिए इश्क़, टूटे रिश्ते, खामोशी, इंतज़ार और सच्चाई पर बेहतरीन शायरियाँ दी गई हैं। हर शायरी आपके दिल को छू लेगी।