ब्रेकअप के पहले झटके में खुद को कैसे संभालें – Love Guru की खास सलाह
ब्रेकअप के पहले झटके (Shock & Denial Stage) में इंसान किन भावनाओं से गुजरता है और खुद को कैसे संभाले – Love Guru से जानिए पूरी गाइड।
इस पोस्ट में आपके लिए बेवफ़ाई पर लिखी गई सबसे दर्द भरी और दिल को छू लेने वाली शायरियाँ हैं। हर शायरी दिल टूटने का एहसास कराएगी।
मोहब्बत का सबसे बड़ा दर्द तब होता है जब जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा हो, वही बेवफ़ा निकल जाए। यह Bewafa Shayari Collection उन जज़्बातों की आवाज़ है जो टूटे हुए दिल से निकलते हैं।
Table of contents [Show]
जिस पर हमने जान लुटाई, वही बेवफ़ा निकला,
जिसे अपना समझा, वही सबसे जुदा निकला।
मोहब्बत की राह में ऐसा धोखा मिला,
हर ख्वाब टूटकर बस आंसू बना निकला।
दिल टूटा तो आवाज़ तक न आई,
जिस पर भरोसा था वही बेवफ़ा निकली।
चाहा था जिसे खुद से ज्यादा,
वही हर लम्हा हमें रुलाती रही।
जिस पर किया भरोसा, उसी ने तोड़ा,
हर खुशी का सपना पल में ही छोड़ा।
बेवफ़ाई का दर्द इतना गहरा है,
कि अब किसी पर भी यकीन नहीं होता।
मोहब्बत की राह में धोखा ही पाया,
जिसका हाथ थामा था उसने ही छोड़ा।
दिल से चाहा था जिसे अपनी जान से भी,
उसी ने हर ख्वाब मेरा तोड़ा।
बेवफ़ाई की दास्तां हर दिल में छुपी है,
कोई कह नहीं पाता, कोई रोकर सुनाता है।
मोहब्बत जब टूटी तो जाना हमने,
कि दर्द हर रिश्ते में बस जाता है।
यह Bewafa Shayari Collection हर उस इंसान की आवाज़ है जिसने मोहब्बत में बेवफ़ाई का दर्द झेला है। अगर आप भी ऐसे ही जज़्बातों से गुज़रे हैं, तो यह शायरियाँ आपके दिल का सच्चा आईना होंगी।
ब्रेकअप के पहले झटके (Shock & Denial Stage) में इंसान किन भावनाओं से गुजरता है और खुद को कैसे संभाले – Love Guru से जानिए पूरी गाइड।
आज की युवा पीढ़ी के लिए ट्रेंडिंग हिंदी शायरी: सेल्फ-लव, ब्रेकअप, ऐटिट्यूड, याद और मोटिवेशनल टॉपिक्स पर गहराई से बनी शायरियाँ।
इस पोस्ट में आपके लिए इश्क़, टूटे रिश्ते, खामोशी, इंतज़ार और सच्चाई पर बेहतरीन शायरियाँ दी गई हैं। हर शायरी आपके दिल को छू लेगी।