• 30 Oct, 2024

funny jokes in hindi

funny jokes in hindi

jokes in hindi, सिंगल होने का दुख नही है, 😔 गम इस बात का है, कि साला कोई यकीन नही करता

सिंगल होने का दुख नही है,
😔 गम इस बात का है,
कि साला कोई यकीन नही करता | 🥺


गुल गई गुलशन गई,
गई होंठो की लाली,
अब तो मेरा पीछा छोड़,
तू हो गई बच्चो वाली।
😂😂


बोर होने पे MSG करेगा तो रिप्लाई भी फ्री होने पे मिलेगा


जो लोग मेरे दिल मे रहते है कराया दे दो प्लीज


वो खुश रहे बस ,
मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा


दर्द को भी आधार कार्ड से जोड़ दो जनाब,
जिन्हे मिल गया हो,
उन्हे दोबारा ना मिले.


खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,
वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा


किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा यकीन न हो तो बिस्कुट से पूछ लो


बकवास करते रहना चाहिए मन लगा रहता है


जब पता है देने वाला छप्पड़ फाड़ कर देता है तो अम्बुजा सीमेंट से छत्त क्यों बनाये बैठे हो कहाँ से देगा ऊपर वाला


दिमाग गरम है कृपया तंग न करें


जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़ खायेगी पगली इतनी लेट एंट्री मारती है


सब लोग बुरे नहीं होते कुछ लोगों का दिमाग खराब होता है


अगर कोई आपसे बेवजह नफरत करता है तो एक ज़ोरदार थप्पड़ मार कर उसे वजह दे दो


काम ऐसा करो की लोग कहें तू रहने दे हम खुद कर लेंगे


देश के युवा जाग चुके हैं अब ये उठेंगे ब्रश करेंगे और Whatsapp चलाएंगे


कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते हैं थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं


परमानेंट पासवर्ड बना लेती मैं तुम्हे...
पर तुम्हारे लक्षण ही OTP वाले थे |
😄😄😄


ठंड तो आज ऐसे पढ़ रही है जैसे कल उसका पेपर हो


शादीशुदा लाइफ का मजा ही कुछ अलग...है
😍😍😍😍 खाने को मिले या ना मिले,
सुनने को भरपूर मिल जाता है...


हर वक़्त नया चेहरा,
हर वक़्त नया वजूद,
इंसान ने आईने को,
हैरत में डाल दिया है...!


Diabetes का डर इतना बढ़ गया है के मीठा खाना तो छोड़ ही दिया है बल्कि मीठा बोलना भी छोड़ दिया है


*हर किसी को सफ़ाई मत दीजिये* *आप इंसान हैं,
डिटर्जेंट नहीं...*


बहुत अच्छा लगता है उन रिश्तेदारों के घर जाना,
जो जाते ही कहते हैं कि बेटा वाइफ़ाई का पास्वर्ड लो
और आराम से अपना घर समझ के बैठो 😂


क्या फायदा ऐसी मोहब्बत का... कि मैं उदास रहूँ और तू सोया रहे..


जिसको भी देखा रोते हुए देखा... मुझे तो ये मोहब्बत टिशु पेपर कम्पनी की साजिश लगती है


आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता
अगर औरतें इतने सवाल न करती


लड़की गैलरी से नहीं... Salary से पटती है


एक प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि
वह उसके लिए नर्क में भी जा सकता है।
फिर दोनों ने शादी कर ली।
अब प्रेमी नर्क में है


इश्क का समंदर भी क्या समंदर है...
जो डूब गया वो #आशिक...
जो बच गया वो #दीवाना...
जो तैरता ही रह गया वह #पति


लड़की को बैंक की तरफ से कॉल आई ।
सेल्स वाला: हैलो मैडम,
मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ,
क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ? लड़की: जी नहीं,
मेरे पास बॉयफ्रेंड है


पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी खरीदकर नहीं पीता … हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है – “पी ले,
कुछ नहीं होगा


चार बोटल ‪पेपसी‬ ...
कार मेरी ‪‎टेक्सी‬..
फोन मेरा ‪गेलेक्सी‬..माल मेरा ‪सेक्सी‬ ????


कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैं
कि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी


मेरी Girlfriend भी iPhone 7 जैसी है.. अभी तक Launch नहीं हुई


इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी
मै शहर का शायर हु कोई MRF का टायर नही


Doctor: “हाँ बताइये,
क्या तकलीफ है?”
.
लड़की: “उल्टियाँ हो रही हैं...”
.
Doctor: “क्या खाया था?”
.
लड़की: “प्यार में धोखा..!!


Boy: papa,
results nikal gaye..aaj
Dad: to hans kyun raha hai nalayak?
Boy: sharma ji ke bete ke mujhse bhi kam number aaye


अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है
और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है
तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है


गर्ल ~ पहले से बहुत पतला हो गया ,
ऐसा क्या खाता है आजकल ?
बॉय ~ धोखे


गलतफ़हमी की इंतहा तो देखो...
पत्नी,
पति से नाराज़ होकर बात नहीँ कर रही और
सोचती है
वह पति को
सजा दे रही है .


आज बहुत गर्मी है यार दिमाग ख़राब हो जाता है
छत पे भी राहत नहीं ..
AC अभी लगा नहीं ,
जॉब लगते है पहला काम AC लगवाना ही होगा


एक नारी का भावुक सन्देश
मैं एक बेटी हूँ,
मैं एक बहन हूँ,
मैं एक बीवी हूँ,
मैं एक माँ भी हूँ
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो।


Girl :ओ फूलवाले भैय्या,
कितने को दिया ये गुलाब ? भैय्या: 50 रुपया Girl : इतना मेहँगा कैसे? भैय्या: माय लाईफ,
माय रुल्स माय रेट,
माय फूल्स


ताऊ (अपने बेटे से): - रै बेवकूफ,
मेवालाल जी की
बिटिया नै देख,
फर्स्ट आई है स्कूल में...!!
बेटा: - और कितणा देख्यूं...???? उसी नै देख-देख
के तो फैल होई गया...


लड़का-लड़की बस स्टॉप पर खड़े थे।
लड़का बोला: -अच्छी लिपस्टिक है।
लड़की: थैंक्स..!!
लड़का: बालियां अच्छी हैं!
लड़की: थैंक्स।
लड़का: नेकलेस भी प्यारा है।
लड़की: थैंक्स भइयाजी...!!!
,
,
,
,
लड़का: - कमाल है,
फिर भी चुड़ैल लग रही हो... smile.png


एक आदमी किसी College के
Toilet में गया...,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार
पर लिखा हुआ देखा: - इतना जोर आगर पढाई में
लगाता तो,
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता


टीचर ने छात्रों से पुछा...!!!
टीचर : एक बात बताओ,
तुम पढाई में
ध्यान क्यों नहीं देते...???
छात्र : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की
जाती है.!
1st डर से,
2nd शौक से...!!
और,
फालतू के शौक हम रखते नहीं
और
डरते तो किसी के बाप से नहीं...!!!


बीवी :- अजी सुनते हो
खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते
पति:- अनमैरिड
बीवी:- दे बेलन ,
,
दे चिमटा,
,
दे फुकनी...


पप्पू ने ब्लड टेस्ट करवाया
रिजल्ट आया A+
सोच कर बड़ा अचरज हुआ कि
साली कामयाबी तो रग रग में दौड़ रही है
तो स्कूल में C क्यों मिलता है...


बहिन की बिदाईपर छोटा भाई बोला:
पापा,
दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!
बेटा,
दीदी गेट तक रोएगी,
जीजू
कब्र तक रोएगा....


बड़ी खोजबीन के बाद अब कही जाकर
एडमिन का हिंदी नाम मिला -
झुण्ड नियंत्रक
और सेल्फी का भी नया हिंदी नाम मिल गया है |
खुद्खेचू
Whats app का हिंदी शब्द
जन धन निशुल्क गपशप योजना


डैड : बेटा तेरी गर्लफ्रेंड है?
बेटा : नहीं।
.
डैड : आजकल तो सबकी होती है।
थोड़ा
सोशल बनो।
बेटा (शरमा के) : वैसे एक है...
.
.
.
डैड (चप्पल से पीटते हुए) : दुष्ट.. तभी फेल
होता है हर बार।


जिस तेजी से बाबा लोग सलाखों के पीछे
जा रहे हैं।
.
.
.
.
.
लगता है बहुत जल्द सारे भक्ति चैनल’ जेल से
अपना सीधा प्रसारण देना शुरू कर देंगे।


गोलू (मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?
मैडम ने मासूमियत से सामने आए इस सवाल का जवाब दिया:
तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और
तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला कर चली जाएगी।
गोलू- एल्लो,
तो सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया???
मैडम गुस्से में…. दे थप्पड़,
दे थप्पड़…


दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है,
क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
MRF का टायर दे दें…


पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का :- पिछले 7 महीनों से
पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का :- ठीक है फिर,
2 महीने और रुक जाओ…


Aaj Mausam Kuchh Naya Rang Le Ke Aaya Hai,
Barish Mein Halki Si Dhoop Le Ke Aaya Hai,
Ek Baat Samajh Mein Nahi Aati Daya Ke,
Aakhir Qatil Ne Hathiyar Kahan Chhupaya Hai?


Garmi Mein Piyo Jee Bhar Ke Rasna,
Wah Wah..
Garmi Mein Piyo Jee Bhar Ke Rasna,
ACP Says: Freddy Chup Raho,
Dubara Mat Hasna.


Dopahar Ka Waqt Hai,
Billi Chhat Par Soyi Hai..
Waaah Waah….
Dopahar Ka Waqt Hai,
Billi Chhat Par Soyi Hai….
.
.
.
Daya Pata Lagao,
Khooni Inme Se Hi Koi Hai….


😎
एक शराबी को डॉक्टर ने कहा-
शराब पीनी है तो कसरत करना भी जरूरी है...
.
.
अब वह ठेके तक पैदल ही जाता है...!!!
😉😉😉😂😂😂


😎
जिंदगी घड़ी डिटर्जेंट से भी ज्यादा...
.
खराब हो गई है...
.
.
लोग इस्तेमाल तो करते हैं,
लेकिन...
.
विश्वास नहीं करते...!!!
😉😉😉😂😂😂


चूहा अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं
मगर जिन्दा हो तो मारे बिना साँस नहीं लेते हैं..
साँप अगर पत्थर का हो तो सब उसे पूजते हैं
मगर जिन्दा हो तो उसी वक़्त मार देते हैं..
औरत अगर पत्थर की हो तो सब पूजते हैं,
माँ कहते हैं
मगर जिन्दा है तो मारते हैं,
नोचते हैं,
बलात्कार करते है..
बस यही समझ नहीं आता कि
ज़िन्दगी से इतनी नफरत क्यों और
पत्थरों से इतनी मोहब्बत क्यों.. शायद इसीलिये लोगो के दिल पत्थर होते जा रहे.....✍✍✍✍


Daya : Sir,
Pata Chala Hai Ki Aapke Biwi Panwale Se Pyaar Karti Hai.
ACP : Iska Matlab Samjhe,
Daya .
Daya : Kya Sir
ACP : Ab Se Mujhe Free Me Paan Khane Ko Milega.


Darwaje Pe Kundi Maaro Koi Na Bach Ke Jaane Paye
People Inside Room : Yaay Abhi To Party Shuru Huyi Hai .
Chup Kar Be Hum Log Cid Se Hai


Kaash Mujhe Boards Me Mil Jaye Man Maangi Murad
Kaash Mujhe Boards Me Mil Jaye Man Maangi Murad
Acp Ne Kaha Daya,
Haath Laga Kya Koi Suraag


5 Rupaye Ka 1 Samosa,
10 Rupaye Ke Do
Wah Wah
5 Rupaye Ka 1 Samosa,
10 Rupaye Ke Do
Daya Darwaja Tod Do


बेवाफा तुम हो तो वफादार हम भी नही,
बेशरम तुम हो शर्मदार हम भी नही,
प्यार के मुद्दे पर कहते हो के शादीशुदा हो,
कया हुआ डार्लिंग,
कुंवारे हम भी नही।


मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा?
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा?
ऐ-खुदा,
मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी पे “लुंगी डांस” कौन करेगा


यूज़ करते हैं मेक-अप का डब्बा रोज़ क्यों,
बन संवर कर निकलते हैं रोज़ क्यों,
मम्मी,
तुम तो कहती थी ईद तो कब की गयी,
फिर पड़ोसन से गले मिलते हैं पापा रोज़ क्यों।


हमने धूप समझी वो छाया निकली,
हमने गाय समझी वो भैंस निकली।
बेडा गर्क हो इन ब्यूटी पार्लरों का,
हमने तो उसे लडकी समझा था,
लेकिन वो तो लड़की की माँ निकली।


अर्ज किया है-
तुम से नज़र मिलाते ही,
भड़क उठे मेरे दिल में,
मोहब्बत के शोले,
ओले ओले ओले,
ओले ओले।


ज़िन्दगी अपनी मस्ती में जिया करो,
इश्क़ बहुत बुरा है न किया करो,
तुम अपना पूरा ध्यान कैरियर पर मोड़ दो,
इश्क़ और अपनी गर्लफ्रेंड को,
मुझ पर छोड़ दो।


सितारों में आप,
हवाओ में आप,
फिज़ाओ में आप,
बहरो में आप,
धूप में आप,
चाओं में आप,
सच ही सुना है कि….
बुरी आत्माओं का कोई ठिकाना नहीं होता।


दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें,
वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।


अर्ज किया है…
तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।


ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।


😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣
ख़याल को आहट की आस रहती है
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त
बस घर में कामवाली उदास रहती है
😂😂😂😂😂😂😂