• 22 Jan, 2025

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

love shayari for girlfriend, दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे, महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, और सांस बनकर हम आएँगे!!

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!


तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!


अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!


छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!


तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहाँ आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!!


दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें पार कर जाएँगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे!!