• 30 Apr, 2025

Best Love Shayaris

Best Love Shayaris

Best Love Shayaris

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज़ है सदा मुस्कुराने का,
ये कोई पल दो पल का साथ नहीं,
दोस्ती वादा है उम्रभर साथ निभाने का।

सच्ची दोस्ती हर किसी का नसीब नहीं होती,
दिलों से जुड़ने की ये तक़दीर आसान नहीं होती,
हर पल मिलता नहीं कोई सच्चा यार,
जो दिल से भी बढ़कर हो, ऐसा रिश्ता आम नहीं होता।

रिश्ते उम्र से नहीं एहसासों से बनते हैं,
दोस्ती बातों से नहीं, निभाने से होती है।

तेरी मेरी यारी सबसे प्यारी,
दूर रहकर भी है सबसे न्यारी,
दुआ करते हैं खुदा से बस इतनी,
साथ रहे हम उम्रभर ये दोस्ती हमारी।

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारा सा दोस्त जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमें आपसे,
अब लगता है दुआ कबूल हो गई खुदा से।

❤️💙 दोस्ती ज़िंदाबाद! 💙❤️