Best Romantic Shayari in Hindi 4 Love
Romantic Shayari in Hindi, खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
Sad Shayari Collection In Hindi, sad shayari in hindi for girlfriend & boyfriend with images shayari on sad, sad love shayari, zindagi sad shayari
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है…
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।
कभी रो के मुस्कुराए,
कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पे हसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है,
बह जाये तो दरिया है।
भीगी भीगी सी ये जो मेरी लिखावट है,
स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्कों की मिलावट है।
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..
एक बार जो दिल टूटा प्यार में..
फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया..
मुस्कुराने की आरजू में छुपाया जो दर्द को,
अश्क हमारी आंखों में पत्थर के हो गए।
आँखों में आंसुओ को… उभरने ना दिया,
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया,
जिन राहों पर पड़े थे तेरे कदमो के निशान,
उन राहों से किसी को गुजरने ना दिया।
खुद के लिए इक सज़ा मुकर्रर कर ली मैंने !
तेरी खुशियो की खातिर तुझसे दूरियां चुन ली मैंने !!
इस जहाँ में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने कीमती आँसू इस तरह बर्बाद मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी तुम ऐतबार मत करना।
नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू !
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो !!
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें,
मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है।
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी ……..
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया …!!
तेरी जुबान ने कुछ कहा तो नहीं था,
फिर न जाने क्यों मेरी आँख नम हो गयी।
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं !
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं !
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते !
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!
दुपट्टे से अपने वो पोंछता है आँसू मेरे,
रोने का भी अपना कुछ अलग ही मज़ा है।
छलकते आंसुओं को पलकों में छुपा नहीं सकता,
मेरे कदम रोकते हैं मुझको उसके पास जा नहीं सकता,
न जाने किसकी गलती थी कोई रूठ गया था मुझसे,
आज उसे मनाने की ख्वाहिश तो है बहुत…
पर दिल मजबूर है इतना कि उसे मना नहीं सकता।
वो आती नही पर निसानी भेज देती हैं..
ख्वाबो में दास्तां पुरानी भेज देती हैं..
कितने मिठे है उनके यादो के मंजर..
कभी-कभी आखो में पानी भेज देती हैं..।
कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,
जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,
पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,
यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं।
आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ !
याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ !
सोचा की भुलादु तुझे मगर !
हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ !!
वो मंजर ही मोहब्बत में बड़ा दिलकश गुजरा,
किसी ने हाल ही पूछा था और आँखें भर आयी।
सोचता हूँ तो छलक उठती हैं मेरी आँखें
तेरे बारे में न सोचूँ तो अकेला हो जाऊँ।
वैसे तो एक आँसू ही बहा के मुझे ले जाए,
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता।
होंठो की जुबान यह आँसू कहते है,
जो चुप रहते है फिर भी बहते है,
और इन आँसू की किस्मत तो देखिये,
यह उनके लिए बहते है जो इन आँखों में रहते है।
काँटों की सेज पर चलने की हमें अब आदत हो गई है,
न रोये कोई हमे देख कर,
हमें अब आँसू बहाने की आदत हो गई है।
डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में,
मैं नहीं मानती आँसू ज़रा सा पानी है।
बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी,
मेरी साँसों ने भी हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफ़ा में,
कि मैंने आखिरी फरियाद में भी उनकी वफ़ा मांगी !!
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम
करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा,
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल,
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा l
जाने किस मुकाम पर ले जाएगी तुझे,
ये बेखुदी और तेरी दीवानगी,
ए दिल जज्बात को काबू में रख ले वरना,
बहुत तड़पाएगी तेरी आवारगी,
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
सिर्फ़ कुछ पल खुशियों के मांगे थे तेरे साथ रब से,
इतना दिया जो उसने तो मेरी ख्वाहिशें बढ गई...
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना !!!!
Meri Tanhai Se Baate Ho Rahi Hai,
Na-Jaane Kab Subah Se Raate Ho Rahi Hai,
Jab Bhi Mehsus Ki Teri Kami Ko,
To Fir Ankho Se Barsate Ho Rahi Hai.
Hasi Hasi Me Kitno Ko Hasa Diya,
Hasi Hasi Mein Kitne Gammon Ko Chhupa Liya,
Haskar Gaya Koi Hum Par Is Kadar,
Ki Umar Bhar Ki Liye Hume Hasna Bhula Diya.
Kabhi Khamoshi Bhi Bahut Kuchh Keh Jati Hai,
Tadpane Ke Liye Yaad Reh Jati Hai,
Kya Farak Padta Hai Wills Ho Ya Gold Flake,
Jalne Ke Baad Sirf Raakh Reh Jaati Hai.
Apni Maut Par Ham Khud Mar Jayenge,
Aap Apne Sar Kyon Ilzaam Lete Hi,
Zalim Hai Duniya Na Jine Degi Aapko,
Kyon Apni Juban Se Mera Naam Lete Ho.
Zindagi Se Kise Nafrat Hoti Hai,
Marne K Chahat Kise Hoti Hai,
Pyar Bhi Ek Ittefaq Hota Hai,
Warna Aansuo Se Mohabbat Kise Hoti Hai.
Karoge Yaad Ek Din Is Pyar Ke Zamane Ko,
Chale Jayenge Jab Hum Kabhi Na Vapas Aane Ko,
Chalega Mehfil Me Jab Zikr Hamara Koi,
Tum Bhi Tanhayi Dhundoge Aaansu Bahane Ko.
Woh Nadiyan Nahi Aansu They Mere,
Jinpar Woh Kashti Chalate Rahe,
Mazil Mile Unhein Yeh Chahat Thi Meri,
Islite Hum Aansu Bahate Rahe.
Nafrat Kabhi Na Karan Tum Humse,
Yeh Hum Sen Nai Payenge,
Ek Baar Keh Dena Humse Zarurat Nai Ab Tumhari,
Tumhari Duniya Se Haskar Chale Jayenge.
Bahut Chaha Usko Jise Hum Pa Na Sake,
Khayalon Me Kisi Aur Ko La Na Sake.
Usko Dekh Ke Aansoo To Ponchh Liye,
Lekin Kisi Auor Ko Dekh Ke Muskura Na Sake.
Wo Nadaan Hai Baatein Samajhte Nahi,
Yeh Din Yeh Raatein Samjahte Nahi,
Main Paas Bhi Jaun To Darr Jaate Hain,
Main Dard Nahi Dawa Hun Samajhte Nahi.
न ज़ख्म भरे,
न शराब सहारा हुई,
न वो 😟 वापस लोटी,
न मोहब्बत 💔 दोबारा हुई..
याद में नशा करता हूँ…. और नशे में याद करता हूँ.
बिखरे है अश्क कोई साज नही देता,
खामोश है सब कोई आवाज नही देता,
कल के वादे सब करते है,
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता.
न वो सपना देखो जो टूट जाये;
न वो हाथ थामो जो छूट जाये;
मत आने दो किसी को करीब इतना;
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
महोबत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचसब चीज़ है.
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता ||
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं।
मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है,
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ,
तकल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है.
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया।
माना तू हमें भरी महफ़िल मैं बदनाम करती है,
पर तुझे शायद अंदाजा नहीं हमारी औकात का,
वोह लोग भी हमारा पैर छूते है ,
जिन्हे तू भरी महफ़िल मैं सलाम करती है ||
खता हो गई है जज्बात के साथ,
उनकी याद आती है हर बात के साथ,
खता कुछ भी नहीं महज़ इतनी है,
उनकी याद आती है हर बात के साथ ||
हम हक्क चाहत का अदा करते है,
हम बेवफा से भी वफ़ा करते है ||
खुदा उन्हें सलामत रखे,
हम उनकी सलामती की दुआ करते है ||
टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए बैगानो की तरह ||
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की,
वह हमे बददुआ दे गए बैगानो की तरह ||
बारिशों का क्या हैं,
आजकल तो आँखों से बरसती हैं
तन्हाई में महफ़िल आखिर कहाँ सजा करती हैं
शंमायें भुझती हैं,
और परवाने पिघलते हैं….
लोग तो रौशनी के लिए अपना दिल जलाये जाते हैं
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
दिल देता है दुआ ये नयी पहचान बन कर,
दूर चले जाएंगे हम तेरी जिंदगी से एक उभरा हुआ दुफन बन कर।
खुश रहना तू हमेशा उसकी पनाह में।
जो बसा है तेरे दिल में तेरी पहचान बन कर।
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल,
क्या गजब का मुकाम आया हैं।
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो,
तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं।
हमारे आंसूं पोंछ वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं.
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ।
पास होकर भी वो दिल के पास न रहा।
जब दूर थी तो,
जान थी मेरी।
आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें,
मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो
जनाजा मेरा उठ रहा था यारो फिर भी तकलीफ थी उनको आने में
वो बेवफा आये भी तो पूछ रहे थे और कितनी देर लगेगी इसे दफ़नाने में
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जो बदनाम थे कल तक,
आज वो सुखनवर हो गए
जो थे कल तक बाहर,
आज दिलों के अंदर हो गए
हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का,
🌹🌹🌹 पर लोग देखते ही देखते,
कतरे से समंदर हो गए… 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💔💔💔💔💔💔💕💕
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको!
😰😰😰💕💓
🤐😥😥😥😥😣
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई
😭 💔 😢
💕❤️💞💓😘😍
आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगे,
पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा
💔 💔 😭
😂😂😜😜😃😃😜😅🤣🤣
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गयी हो तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने मत दो
😂😂😂😂😂😂😂
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
प्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूँ है
अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यू है
जब यही प्यार आँखो के सामने किसी और का हो जाए
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूँ है
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !
👌💕💔💔💔
बेवफा तेरा मासुम चेहरा
भुल जाने के काबिल नही।
है मगर तु बहुत खुबसुरत
पर दिल लगाने के काबिल नही.
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
🏃♂️💔💔💔😰😰
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,
कोई सुनता नही खुदा के सिवा,
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा.
😭😭😰😰😰😰😰
💕😘💓💔💔आशियाँ बस गया जिनका,
उन्हें आबाद रहने दो,
पड़े जो दर्द भरे छाले,
जिगर में यूँ ही रहने दो,
कुरेदो ना मेरे दिल को,
ये अर्जी है जहां वालों,
छिपा है राज अब तक जो,
राज को राज रहने दो।
💔💔💔💕💓🏃♂️
😰😨😓😱😰😰😨
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!
😓😱😰😨😱😓😭💕
😢😱😰😨😓
मोहब्बत की तरह नफरत का भी साल में एक ही दिन तय कर दो कोई
ये रोज़ रोज़ की नफरतें अच्छी नहीं लगतीं..!!
💔 😢
😱😨😱😓😰😓
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता
तो आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही
😭 💔 😢
😓😰😰😓😱😨😱😓
न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं ।
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं ।
😭💞💔💔💕💕💕❤️❣️
बीते पल वापस ला नहीं सकते,
सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते,
कभी - कभी लगता है आप हमें भूल गए,
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.
💔 💔 😭
😰😱😓😨😰😱
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे
। 😭 💔 😨😰😢
😓😨😱😰😱😓
मंजिल भी तुम हो,
तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो,
आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो जिंदगी भी तुम ही हो।
💔😰😱💔 💔 😭
😰😓💔💕💞💕
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।
😭 💔 😢
😰😓😱😨😱
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।
😭 💔 😢
😱😓😰😨💔😨
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते,
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते।
💔 💔 😭
💞💞💔💔💔💔😰
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
💔 💔 😭
💔💔💔💓😭😰😭
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें,
मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
😭 💔 😢
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे।
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे।
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा।
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पगल ना होगा ।
चेहरे पर हँसी छा जाती है।
आँखों में सुरूर आ जाता है।
जब तुम मुझे अपना कहते हो।
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल
इससे बेहतर नज़ारा नहीं देखा
चाँद के आगोश मे सितारा नहीं देखा
देखे तो बहुत चाहने वाले
जिसे सिर्फ चाँद चाहे वो सितारा नहीं देखा
हमेशा के लिए अपने पास रख लो ना मुझे ..
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा ..!
ख़ुदा से तुम्हारी खुशियाँ माँगता हूँ,
इबादत में तुम्हारी हँसी मांगता हूँ,
सोच रहा हूँ तुमसे मांगू तो क्या मांगू,
चलो तुमसे उम्रभर का प्यार मांगता हूँ
जब तुम मुस्कुराते हो तो बिजली गिरा देते हो,
जब तुम बात करते हो तो दीवाना बना देते हो,
तुम्हारी याद नहीं कम किसी मयख़ाने से,
जब भी तुम्हे सोचता तो सब कुछ भुला देते हो।
मानता हूँ कि बहुत ही बदनाम हूँ मैं,
कर देता हूँ ग़लती क्योंकि इंसान हूँ मैं,
मत लिया करो मेरी बातों को तुम अपने दिल पर,
तुम्हे पता तो है कि कितना नादान हूँ मैं
ना हंसने को ज़ी चाहता है,
ना रोने को ज़ी चाहता है,
क्या लिखुँ मैं तुम्हारी याद में ए सनम,
बस तुम्हारे पास आ जाने को ज़ी चाहता है
लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में,
लेकिन हमें बस एक उनका ही चेहरा नज़र आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नहीं,
क्योंकि उनकी याद में ही ये वक़्त गुज़र जाता है
तुमसे इश्क़ है हमें इससे इंकार नहीं,
कौन कहता है कि हमें तुमसे प्यार नहीं,
करता हूँ मैं वादा तुम्हारा साथ देने का,
बस हमें अपनी साँसों पर एतबार नहीं।
जीता हूँ बस तुम्हारा ही नाम लेकर,
जाने इसका क्या अन्जाम होगा,
मर गया कभी तो उठा कर देख लेना कफ़न मेरा,
इन होंठों पर बस तुम्हारा ही नाम होगा…
उनके इश्क़ की दस्तक़,
भी बड़ी अजीब थी,
ना उन्होंने अपना बनाया,
और ना ही किसी और का और का हमें होने दिया
रहते हो मेरी साँसों में तुम,
मेरी यादों में तुम और ख़्वाबों में तुम,
जब भी उठाता हूँ कलम कुछ लिखने को,
बनकर शायरी आ जाते हो अल्फाजों में तुम
मेरे दिल की गहराइयों में,
जबसे तुमने रखे हैं कदम,
तुम्हारे नाम तब से लिख दी है,
हमने अपनी यह ज़िन्दगी सनम…
काश कि तुम चाँद और मैं तारा होता,
ऊँचे गगन में एक घर हमारा होता,
दुनिया देखती तुम्हे दूर से ही,
और तुम्हारे पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता…
नहीं बसा पाते किसी और की,
सूरत अब इन नज़रों में,
काश कि मैंने तुम्हें,
इतने ग़ौर से ना देखा होता कभी…
मांगता हूँ रब्ब से,
बस यही एक दुआ,
जब तक तेरा साथ है,
तब तक साँसे चलती रही मेरी।
मेरी हर सुबह तुम हो,
मेरी ज़िन्दगी तुम हो,
तुम्हे पा कर सब कुछ पा लिया मैंने,
क्योंकि मेरी हर ख़ुशी तुम हो
आज बरसात में तुम्हारे संग नहाना है,
ख़्वाब ये मेरा बरसों पुराना है,
जो छुए बरसात की बूंदे तुम्हारे लबों को,
छीनकर उन्हें तुमसे अपने लबों पर सजाना है
कभी उदास हो अगर तो तुम्हे अपनी हँसी दे देंगे,
ग़म हो कभी तुम्हे तो अपनी हर ख़ुशी दे देंगे,
ख़ुदा तुम्हे दे बेहद लम्बी उम्र,
एक पल भी अगर कम पड़े तो तुम्हे हम अपनी ज़िन्दगी दे देंगे
तुम मुझे चाहो या ना चाहो,
इसमें मेरा कोई ज़ोर नहीं,
मेरा दिल तो क्या मेरी रूह भी,
बस तुम्हारे लिए ही तड़पते हैं
तुम नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
तुम जान थे हमारी और जान से प्यारे हो,
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे दरमियाँ,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो
उन्हें गुरूर है अपने आप पर,
इतना तो उनका हक़ बनता है,
जिन्हे हम चाहते हैं,
वो कोई आम इंसान हो ही नहीं सकते
तुम्हारे इश्क़ की गुज़ारिश थी,
इसलिए अपने हाथ फैला लिए,
वर्ना मैंने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की,
दुआ भी नहीं मांगी थी कभी
जो कभी ना पा सके,
अब तक अपनी ज़िन्दगी गुजार कर,
वो सब कुछ मिल गया हमें,
बस एक तुम्हें पा कर
क्यों करते हो तुम,
मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
और लोग कहते हैं,
मुझ ग़रीब का कोई भी नहीं
सिर्फ मुझे ही नहीं,
मेरी आदत भी बदल दी,
तेरे प्यार ने मेरी,
इबादत ही बदल दी
बेहद हसीं वो रात होती है,
जब भी आपसे दिल की बात होती है…
चाय के प्याले से निकलते धुएं में,
हमें आपकी मुस्कान नज़र आती है,
ऐसा खो जाते हैं हम आपकी यादों में,
कि अक्सर हमारी चाय ठंडी हो जाती है
तन्हाइयों में बुना करता हूँ,
तुम्हारे प्यार का मैं ताना-बाना,
एक सुकूं सा दे देता है,
तुम्हारा इस सुनसान दिल में आना-जाना।।
कोशिश तो करता हूँ,
कि वक़्त से समझौता कर लूँ,
लेकिन इस पागल दिल में,
बसी चाहत मानती ही नहीं ।।
तुम्हे निगाहों में बसाने को दिल चाहता है,
तुम्हारी बाहों में आने को दिल चाहता है,
ये दिल तुमसे इतनी मोहब्बत करता है,
कि तुम्हे अपनी ज़िन्दगी बनाने को दिल चाहता है
काश कि कहीं कोई खुशियों की एक दुकान होती,
और हमें उसकी पहचान होती,
ले लेते हम वहाँ से आपके लिए सारी खुशियाँ,
बेशक़ उनकी कीमत चाहे हमारी जान होती …
जीने के लिए जान जरूरी है,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है,
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में,
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है
चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,
जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो,
यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
Romantic Shayari in Hindi, खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
film shayari , Jo Taar Se Nikli Hai, Wo Dhun Sabne Suni Hai, Jo Saans Pe Guzri Hai, Wo Kis Dil Ko Pata Hai.Bollywood Movie Shayari In Hindi
Two Line Shayari, तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे