• 09 Sep, 2024

Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi

Phoolon ki mahak ko churaya nahi jata, chaand kee roshani ko chhupaya nahi jata..

*"राहत" भी अपनों से मिलती है...*
*"चाहत" भी अपनों से मिलती है...*
*"अपनों" 🙂 से कभी रुठना😔 नहीं...*
*... क्योंकी...*
*😊"मुस्कुराहट" भी सिर्फ "अपनों"🙂 से मिलती है...*

💞🌹😊 *शुभ रात्री*🙂🌹💞


फूल कभी दो बार🌹💖💕 नहीं खिलता💔😁
यह जन्म बार-बार🌼🌼 🥀 नहीं मिलता 💔🌼
जिंदगी में तो मिल जाते हैं 🌲🌼 हजारों लोग मगर,, 🥀😁
💖 दिल से चाहने वाला बार-बार 🌼🌼
नहीं मिलता......।।

शुभ रात्रि मित्रों 🙏💐🌷


😁😁😁😁😁
मुझे 3-4 दिन से इतने मैसेज आ रहे है कि
आप घर पर रहोगे तभी देश सुरक्षित रहेगा

.
जैसे सारे फसाद की जड़ मै ही हूं
😝😝😝


🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️
Good night all
रिश्ते निभाते रहे इतना ही बहुत है,
याद करते रहे इतना ही बहुत है,
क्या लेकर आए थे क्या लेकर जाएंगे,
दो पल बात हो जाए इतना ही बहुत
है।
🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️


🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️
चेहरे तो बहुत मिल
जाते हैं मगर,,
जिनके दिल
खूबसूरत हो
ऐसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिला
करते हैं
Good night
फ्रेंड्स
🌸🍀🌼❤️🌸🌺🌼❤️🌸


ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी


मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए



दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

 

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना


मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी

good-night (1)-1
 


हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता


हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो


रात को मेरा नाम ले के सोया करो
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो


आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो


सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए


Good Night Shayari In Hindi
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
💞😘💝🌹


आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।❤️💞


Good Night Shayari In Hindi
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।


रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞


चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕


नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,💌
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘


Good Night Shayari In Hindi
लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..💕
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..❤️
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,😘
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे…💞

good-night (1)
 


हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।


मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।


टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।
🌹💕


हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।


Good Night Shayari In Hindi
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
मगर हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते।💕


रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕


काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💕💝


हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
❤️🌹💕


Good Night Shayari In Hindi
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।💝


चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।💌

good-night (10)
 


चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।


दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹


सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।


कैसे बताऊं की मेरी जिंदगी में
तेरा क्या मोल है,
ये समझ ले मेरे बुखार का
तू ही पैरासिरामोल है।
गुड नाईट जी


जो खुशी करीब हो,
वो सदा आपको नसीब हो…
जिंदगी का हर लम्हा सदा
आपके लिए हसीन हो…
जो आपको पसंद हो
आपके दिल की उमंग हो….
जिसे चाहे आपकी जिंदगी
वो हमसफ़र सदा आपके संग हो!!
शुभ रात्रि


चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है जिंदगी का,
कि जियो और जीना सिखा दी.
शुभ रात्रि 😊


याद कर लेना मुझे तुम
कोई भी जब पास न हो
चले आएंगे इक आवाज़ में
भले हम ख़ास न हों…
गुड नाईट 😊


सुंदरता हो ना हो, सादगी होनी चाहिए.
खुशबू हो ना हो, महक होनी चाहिए….
मुलाकात हो ना हो, बातें होनी चाहिए.
यूँ तो सभी ब्यस्त हैं, अपनी जिंदगी में…”
पर अपनों के लिए वक्त तो होना चाहिए…
Good Night


Good Night Shayari In Hindi
जिमेदारियाँ भी हैं।
मजबूरियां भी हैं..
फिर भी रिश्ता निभायेंगे हम
आपके साथ चलते आएं हैं,
आपके साथ चलते जायेंगे हम.
शुभ रात्रि, अपना ख्याल रखना


सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये।
शुभरात्रि 😊


दोस्ती पे जीना, दोस्ती पे मरना,
सच्चा दोस्त न मिले तो दोस्ती न करना…
दोस्ती फूल है उसको संभाल के रखना….
टूटे ना दिल किसी का इतना ख्याल रखना….!!
शुभ रात्रि


जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…

❣️ शुभ रात्रि ❣️


Jeewan ke har mood par sunaharee
yaadon ko rahne do,
jubaan par har waqt mithaas rahane do,
yahi andaaz hai jeene ka,
na raho udaas aur na kisi ko rahne do…

❣ Good night ❣


खूबियां इतनी तो नहीं किसी का
दिल जीत सके
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे
कि भूलना भी आसान नहीं होगा

😊❣️ गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स ❣️😊


khubiyaan itanee to nahi kisi ka
dil jeet sake
lekin kuchh pal aise jaroor chhod jaayenge
ki bhoolna bhi aasaan nahi hoga

😊❣ Good Night Sweet Dreams ❣😊


जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा आपको समझा नही सकते..!!

😊🌹शुभ रात्रि 🌹😊

good-night (5)
 


Zindagi mein aapki ehamiyat bataa nahi sakate,
dil mein aapkee jagah dikha nahi sakate,
kuchh rishte anmol hote hain,
isse jyaada aapako samajhaa nahi sakate..!!

😊🌹 Good Night 🌹😊


मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियां कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
बस यही दुआ है रब से
मेरे दोस्त की हर रात अच्छी हो।

😊🌹 शुभ रात्रि 🌹😊


Mausam ki bahaar achhi ho,
phoolon ki kaliyaan kachhi hon,
hamaare ye rishte sachhe hon,
bas yahi duaa hai rab se
mere dost ki har raat achhi ho.

😊🌹 shubh ratri 🌹😊


फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को
भुलाया नही जाता।

🌹🌌 Good Night 🌌🌹

good-night (8)
 


Phoolon ki mahak ko churaya nahi jata,
chaand kee roshani ko chhupaya nahi jata,
kitane bhee door raho ye dost tum,
dosti mein aap jaise dost ko
bhulaya nahi jata.

🌹🌌 good night 🌌🌹