16 Best Hindi filmy shayari In Hindi
film shayari , Jo Taar Se Nikli Hai, Wo Dhun Sabne Suni Hai, Jo Saans Pe Guzri Hai, Wo Kis Dil Ko Pata Hai.Bollywood Movie Shayari In Hindi
love shayari in hindi, एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी,
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले,
नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले।
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये
राह में मिले थे हम,
राहें नसीब बन गईं,
ना तू अपने घर गया,
ना हम अपने घर गये।
मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है,
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है।
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है,
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है।
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
हसरतें मचल गई जब,
तुमको सोचा एक पल के लिए,
सोचो तब क्या होगा जब,
मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए।
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ।
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी,
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ,
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है।
उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर न उठाना लोगों,
जिसको शक हो वो मुझसे निबाह कर देखे।
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें,
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं।
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे।
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
सपना कभी साकार नहीं होता ,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
इन आखों को समझ पाने वाला चाहिए,
रोते हुये दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यु तो मिल जाते है प्यार जताने वाले बहुत,
पर हमे तो प्यार निभाने वाला चाहिए.
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी,
कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
ये ठंडी हवाएं ,
काली घटाएं ,
मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती हैं,
पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
कभी जो जिंदगी में थक 😩 जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर 👂 भी न होने देना,
क्योंकि लोग टूटी
हुई इमारतों 🏚️ की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
जिंदगी में मीठा झूठ 🤥 बोलने से अच्छा है,
कड़वा
झूठ बोला जाए,
इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना।
जिसके पास अपनी ज़रूरत से ज़्यादा हो वो उसका नसीब कहलाता है,
जिसके पास सब कुछ है फिर भी दुखी रहता है वो बदनसीब कहलाता है,
और जिसके पास कम है फिर भी बहुत सुखी रहता है वो खुशनसीब कहलाता है।
जिंदगी भी कितनी अजीब है,
जो कभी सोचा वो कभी मिला नही,
जो पाया कभी सोचा नही,
और जो मिला रास आया नही,
जो खोया वो याद आता है,
और जो मिला सम्भाला जाता नही।
film shayari , Jo Taar Se Nikli Hai, Wo Dhun Sabne Suni Hai, Jo Saans Pe Guzri Hai, Wo Kis Dil Ko Pata Hai.Bollywood Movie Shayari In Hindi
Two Line Shayari, तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
Romantic Shayari In Hindi, खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।