• 11 Dec, 2024

MAA Dena Mujhko Gyan Prayer Cool Poem In Hindi

MAA Dena Mujhko Gyan Prayer Cool Poem In Hindi

MAA Dena Mujhko Gyan Prayer Cool Poem In Hindi

Mothers Day Poem, Meri mummy sabse pyari. poem is a day for all people to show their love and share some memory with mother and celebrate all moments. It is an annual event and many people celebrate this. Now I’m going to share some poems on Mothers day so thanks for being here.

हिंदी :- मदर्स डे कविता, मदर्स डे सभी लोगों के लिए अपना प्यार दिखाने और माँ के साथ कुछ स्मृति साझा करने और सभी क्षणों को मनाने का दिन है। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है , और कई लोग इसे मनाते भी हैं। अब मैं मदर्स डे पर कुछ कविता शेयर करने जा रहा हूँ | कृपया आप इशे पढ़े और अपने विचार को कमेंट बॉक्स में साझा करें।

मम्मी मम्मी तू है प्यारी,
सबसे भोली सबसे न्यारी,
पूजे तुझको दुनिया सारी,
सबको ये पैगाम हमारी,
मेरी मम्मी सबसे प्यारी ।

छोटी सी गुड़िया हूँ,
करती बहुत शरारत हूं,
फिर भी लगती सबको अच्छी,
सबके दिल की राहत हूँ ।
.
पास बुलाकर बैठती है,
सही ग़लत क्या? समझती है,
कैसे करूं मैं बात किसी से ?
मुझको ये सब सिखाती है ।
.
प्यारी सी लगती बाते इसकी,
सुनकर मैं मुश्काती हूं,
कभी आँखों से करके इसारा,
पलकों को मैं झपकाती हूँ ।
.
रूप का सागर मन की सच्ची,
मम्मी तू है जान हमारी,
तेरे ही वरदान से आज,
मैंने देखी दुनिया सारी,
मेरी मम्मी सबसे प्यारी ।