• 30 Oct, 2024

Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी)

Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी)

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।


भरम रखो मोहब्बत का वफ़ा की शान बन जाओ,
किसी पर जान देदो या किसी की जान बन जाओ,
तुम्हारे नाम से मुझकोपुकारें ये जहाँ वाले,
मैं बन जाऊं अफसाना, और तुम उन्वान बन जाओ।


भरम रखो मोहब्बत का वफ़ा की शान बन जाओ,
किसी पर जान देदो या किसी की जान बन जाओ,
तुम्हारे नाम से मुझकोपुकारें ये जहाँ वाले,
मैं बन जाऊं अफसाना, और तुम उन्वान बन जाओ।


मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।


चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।


मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।


रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …


जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।


आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है


होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..


संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।