टूटी दिल की कोई आवाज़ नहीं होती,
हर किसी को मोहब्बत रास नहीं होती।
कुछ अधूरी कहानियाँ भी खूबसूरत होती हैं,
हर कहानी की मुकम्मल शुरुआत नहीं होती।
माना कि तुझसे जुदा होकर बहुत रोया हूँ,
पर अब तेरे बिना जीने का सलीका आ गया है।
तू खुश रहे अपनी दुनिया में,
मुझे भी खुद से प्यार करना आ गया है।
जिसे चाहा था दिल से, वही दिल तोड़ गया,
हमने तो खुद को ही उसकी यादों में छोड़ दिया।
अब कोई शिकवा नहीं उस बेवफा से,
क्योंकि अब खुद से भी कोई उम्मीद नहीं।
कुछ लोग किस्मत में नहीं होते,
बस दिल की आदत बन जाते हैं।
छोड़ जाते हैं हमें बीच रास्ते में,
और हम फिर भी लौट आने की दुआ करते हैं।
तेरी हर बात अब याद नहीं आती,
तेरे बिना अब रात भी तन्हा नहीं लगती।
शुक्र है उस मोड़ का जहां तूने छोड़ा,
आज वहीं से ज़िंदगी फिर मुस्कुराने लगी।