हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है
समन्दर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान
कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनाये,
की आपका बाबू किसी और के काबू में आजाये
जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके
दुनिया क्या सोचेगी
ये मै कभी नहीं सोचता
पलटकर जवाब देना गलत बात है
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है।
तू इतना भी बेहतरीन नही ,
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं !
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..
दुश्मन के शोर से पता चलता है
हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है
जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम
हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…
मेरे बारे में इतना मत सोचना ,
दिल में आता हु , समज में नही
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना..
जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है
हम तो दिलके बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है
खेल ताश का हो या जिंदगी का ,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो
हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं ,
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं
जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं
हक़ से दे तो तेरी “नफरत” भी सर आँखों पर ,
खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं…!
अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हे ,
जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे
न इश्क़ न गम देखो कितने खुश हे हम
मेरी कोई बुरी आदत नहीं है
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता
सिगरेट मत बनो की इस्तेमाल के बाद पैरो तले मसल दिए जाओ |
नशा बनो की तुम्हे इस्तेमाल करने वाला तबाह हो जाये |
हमें हद में रहना पसंद है
और लोग उसे गरूर समझते हैं
तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो,
हम बुरे है हमसे दूर रहो
जैसा दोगे वैसा ही पाओगे..
फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा..!!
ना मीठे हैं और न बनने की कोशिश करते हैं,
हम तो वो सच हैं जो सबको कड़वे लगते हैं...
जो उड़ने का शोंक रखते है,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते..
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे…
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती
जलना जलाना यह सब फ़ुज़ूल है ,
अपने काम में मस्त रहना यह अपना उसूल है
बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं..
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती
Ek वो pagali हैं जो मुझे समजती nahi..
Or यहाँ Jamana मेरे Status ko dekhke दीवाना हुआ Ja रहा है
“बात” उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई “बात” होती है..!
मैं क्या हूँ ये सिर्फ में जानता हूँ
बाकी दुनिया तो सिर्फ अंदाज़ा लगा सकती है
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है
पापा की परियों का नहीं
बदले नहीं हे हम,
बस जान गए हे दुनिया को
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं..
इसलिये कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं..
खामोश ही रहने दो मुझे
यकीन मनो में जवाब बहुत बुरा देता हु
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें ,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो
जिन्हे हम ज़हर लगते हे
वो हमें खा कर मर जाये
हम अपना #status दिलो पर #update करते है
#facebook पर नहीं|
गमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं
और भाव में किसी को देता नही
वफादार और तुम....?? ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम......?? इल्जाम भी अच्छा है
सुन बे खजूर
वक़्त की बात है
आज तेरा है कल मेरा होगा
और जब मेरा होगा तोह सोच
तेरा क्या होगा
किसी ने क्या खूब लिखा है ,
मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर जब उनको मेरी जरूरत होती है तब ..
आँख से गिरे आसू और नज़रो से गिरे लोग..
कभी नहीं उठा करते..
जो गया उसे जाने दो
प्यार ही तो था कहीं और से आने दो
बेटा झूले पे झूल लेकिन
अपनी औकात मत भूल
रिश्ते उन्ही से बनाओ,
जो निभाने की ओकात रखते हो..
हम वक़्त के साथ शौक बदलते है
दोस्त नहीं
हमारी खामोशी को हमारा घमंड ना समझो
बस कुछ ठोकरे ऐसी लगी है कि बोलने को मन नहीं करता.
आज कर लिया खुदसे ये वादा
नहीं चाहेंगे किसीको उस्सकी औक़ात सी ज़्यादा.
हमारी हस्ती भी कुछ ऐसी है साहेब,
अच्छे लोग आप और बुरे लोग बाप कहते है
सिक्का दोनों का होता है
हेड का भी ओर टेल का भी
पर वक़्त उसी का आता है जो पलट कर ऊपर आता है |
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!
पैसा 'हैसियत' बदल सकता है,
'औकात' नहीं.
दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है
बस निभाने का दम होना चाहिए
जिन्हे अपना समझा
वो पीठ पीछे खंजर खोप रहे है
बिचारे कुत्ते शेर के आगे भोंक रहे है
मुझे लड़की चाहिए kurkure जैसी
जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।
ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे.
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती
जैसे तुम सोचते हो वैसे हम है नहीं
और जैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते
शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी
मेरे जीने का तरीक़ा ज़माने से अलग है
मैं इशारों पे नहीं ज़िद पर जीता हूँ
रुला देने वाली Zindagi Sad Shayari
रुला देने वाली Zindagi Sad Shayari
तुम सिर्फ मेरे हो
अब इससे प्यार समझो या क़ब्ज़ा
अब मैं अपना वक़्त बरदाद नहीं करता
जो चले गए है उन्हें याद नहीं करता
हमारा नाम इतना भी कमज़ोर नहीं
जो 2/4 कुत्तों के भोकने से बदनाम हो जाये
माफ़ी गल्तियों की होती है ..
धोखे की नहीं
ज़्यादा इंतज़ार करने की आदत नहीं है मुझे
मोहब्बत है तो पास आओ वरना भाड़ में जाओ
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
ना किस्मत मुझे जीतने दे रही है ना मैं हार मान रहा हूँ.
मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वालों
जरा ये तो बताओ.. जिस भीड़ में तुम खड़े हो..
उसमे कौन तुम्हारा है..
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को
जब हम आएंगे आसमान खुद ही खाली हो जायेगा
हाँ मै बदल गयी हूँ
अब मै जाने वालो को रास्ता देती हूँ
वास्ता नहीं!!
जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे ,
कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे
बेटा प्यार से झुका सकता है हथियार से नहीं
धोखे से मार सकता है वार से नहीं
हम तो बुरे है साफ कहते है ,
पर तुम जैसो से तो ऊपर वाला बचाए
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी
गुस्से के तेज़ लोग दिल के साफ़ होते हैं
तुम शरीफ मैं कमीना
चल अब निकल जा
मेरी प्यारी हसीना
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से..
जब हम करेगे तो बेहिसाब करेगे..!
वक़्त आने दो बेटा जवाब भी देंगे हिसाब भी लेंगे
और कह के लेंगे
ब्लॉक कर दे मुझको
वरना प्यार हो जायेगा तुझको
तुझे शिकायत है कि मुझे बदल दिया वक़्त ने
कभी खुद से भी तो सवाल कर क्या तू वही है
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं है |
शरीफ इंसान शराफत की वजह से चुप रह गया |
बदमाश ने समझा की उसे जवाब देना ही नहीं आता !
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता ,
क्योंकि वह मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन्हें समझ है
नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह ये आदत नहीं हमारी
नील गगन का आजाद पंछी जमाने की क़ैद से परे....💕
जमाना क्या लुटेगा हमारी खुशियों को,
हम तो खुद खुशियाँ दूसरों पर लुटा कर जीते हैं
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है…
जब से अपनों को अजमाते चले गए॥
लोगो से डरना छोड़ दो,
इज्जत ऊपरवाला देता है लोग नहीं.
मुँह पर सच बोलने की आदत है
इसलिए मै बहुत बत्तमीज हूँ.
जिनकी पहचान बनी मेरी वजह से
आज वह मुझे ही नहीं पहचानते
दुनिया का उसूल है
जब तक काम है तेरा नाम है
वरना दूर से सलाम है
मुझे कमज़ोर समझने की गलती मत करना
प्यार और वार वक़्त आने पे करुगा
औकात की बात न करो
अगर दिखा दी मेने तो वजूद मिट जायेगा तुम्हारा
ज़िद्दी हु गुस्से वाला हु
बद्तमीज़ हु बेपरवाह भी हु
लेकिन मेने कभी किसी को धोखा नहीं दिया
ऐसे बनो की तुम नहीं
वो तुम्हे खोने से डरे
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।
वफादार और तुम….?? ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम……?? इल्जाम भी अच्छा है….!!
मेरा तो एक ही उसूल है
प्यार हद से ज्यादा और नफ़रत उससे भी ज्यादा
दुनिया कहा चुप रहती है
कहने दो जो कहती है
धोखा बहुत मिल गया
अब मौके की तलाश है
जिगर बड़ा था इसलिए टकराने आ गए ,
जो हमे नहीं जानते उन्हे भी तोह पता चले के जंगल में शेर पुराने आ गए
हम अपना status दिलो पर update करते है
WhatsApp पर नहीं
दहशत आँखो में होनी चाहिए
हतियार तो चौकीदार भी रखते है
ना पेशी होगी ना गवाह होगा
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा
सच है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है
तो उसका बात करने का तरीका भी बदल जाता है
दुश्मनों को हराओ या ना हराओ
लेकिन उनके सामने ज़रूर मुस्कुराओ
ज़ारा दिल का दर्द कम होने दो
फ़िर लोगों की उनकी औक़ात याद दिलाएंगे
बेटा दुश्मनी अपनी औकात वालो से कर बाप से नहीं
गरीब थी बेचारी कुछ नहीं था देने को
इसी लिए धोखा दे कर चली गई
कातिलों की महफ़िल में गुनेगार कौन है
हमसे मत पूछिये ईमानदार कौन है
गिरना अच्छा है औकात पता लगती है ,
कौन अपने साथ है ये बात पता लगती है
कुछ देर की खामोशी है फिर कानो मैं शोर आएगा ,
तुम्हरा तोह सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा
हमें हद में रहना पसंद है
और लोग उसे ग़रूर समझते है
में तो पहले से बदनाम हु
तुम शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे
मेरी बदमाशी का अंदाज़ा तुम इस चीज़ से लगालो
जब में शरीफ था तब भी लोग मुझे बदमाश कह कर बुलाते थे
मतलबी नहीं मै बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगो से जिन्हे मेरी कदर नही..
फ़र्क़ बहुत हे तेरे और मेरे में ,
तुमने उस्तादों से सीखा है , मैंने हलातो से सीखा है
हमको तोह सब ही पसंद करते है,
अब क्या सबके हो जाए हम
मोहबत है इसलिए जाने दिया ….
ज़िद होती तो बाहों में ले लेते।
हालात सीखा देती है बाते सुनना और सहना
वरना हर शख़्स अपने आप में बादशाह होता है |
रब देकर भी आजमाता है
और ले कर भी .
ऊपर से खामोश
अन्दर से तूफ़ान
समुन्दर की तरह है
तेरे भाई की पहचान
अब मैं जब भी आऊंगी
बस याद ही आऊंगी...!!
मुझे मत ढूंढो हजारो मै
हम बीका नहीं करते बाजारों मै
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ ,
राख के नीचे आग दबी होती है ..
इस संसार में, हर किसी को, अपने ज्ञान का घमंड हैं…
परन्तु किसी को भी अपने …घमंड का ज्ञान नहीं हैं
जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं ,
रातों से लड़ना पड़ता |
फर्क तोह अपनी अपनी सोच मै है जनाब वरना
दोस्ती भी मोहब्बत सेह कम नहीं होती
तुझे क्या लगता है तेरे जाने से गम होगा,
नहीं मेरी जान बस एक कॉन्टैक्ट कम होगा
हमारी हस्ती ऐसी है साहब
अच्छे लोग हमें आप और बुरे लोग बाप कहते हैं
औकात में रखना था जिसे,
गलती से दिल में रख लिया उसे |
झुको केवल उतना ही जितना सही हो ,
बेवजह झुकना केबल दुसरो के अहम् को बढ़ावा देता है
तू मोहब्बत थी इसलिए तुझे भाव दिया ,
वरना इग्नोर करने में मैंने पीएचडी की है
कदर करनी है तो जीते जी करो
अर्थी उठाते वक़्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं.......
लहरें समंदर से उठती है किनारो से नहीं
बदमाशी हिम्मत से होती है सहारो से नहीं
हमसे उलझने से पहले हमारा इतिहास जान लो
सीधा चेहरा इतिहास गहरा
बोलना तो सब जानते हैं पर कब और क्या बोलना है
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं
सीने में जिगर रखना पड़ता है
छोटे हाथ में घोडा रखने से हर कोई बस्ती का रघु नहीं बन जाता
वो दौर ही बीत गया जब सब कुछ लुटा कर हम तुम्हे पाना चाहते थे ,
अब तुम मुफत में भी मिलो तो भी कबूल नहीं हो !
ऐसी वैसी बात पर धयान मत दो
बाप है तुम्हारे हमे ज्ञान मत दो
मुझे समझना तेरे बस की बात नहीं
सोच बुलंद कर या फिर सोचना छोड़ दें
मत पूछो कि कैसे हैं तुम
कभी भूल नहीं पाओगे ऐसे हैं हम
किस घुमान मैं हो मोहतरमा
भुला दिया हमने तुझे
कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है,
बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है
पल पल रंग बदलती है दुनिया
और लोग पूछते है होली कब है |
तंग नहीं करते हम उन्हें आजकल,
यह बात भी उन्हें तंग करती है.
वक्त का ख़ास होना जरूरी नहीं है
ख़ास के लिए वक्त होना जरूरी है
हम अपनी औकात जानते है
कहो तो आपकी याद दिला दी
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है
मेरी में हाथ नहीं उठता बस नज़रों से गिरा देता हूँ
समेट लो इन नाज़ुक पलों को
नजाने ये लम्हा कल हो न हो ,
हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो न हो
झूठ इसलिए बिक जाता है
क्योकि सच को खरीदने की
सबकी औकात नहीं होती .
ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है
आज भी हारी हुयी बाजी खेलना पसंद है
हमें क्युकी हम किस्मत से ज्यादा अपने आप पे भरोसा करते है
शायद कुछ लोग भूल गए है
अपनी औक़ात लगता है फिर मैदान में आना पड़ेगा
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
तेरी बंदूक से ज़ादा लोग हमारे नाम से डरते है
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है
जैसी DP वैसा मैं !!
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज़ में नहीं
क्योंकि फसलें बारिश से उगती है बाड़ से नहीं
हा अमीर तो नहीं हूं में पर जमीर ऐसा है
जिसकी कभी बोली नहीं लग सकती
औरो के लिए जीते थे तो किसी को शिकायत न थी ,
थोड़ा सा अपने लिए क्या सोचा ज़माना दुश्मन बन गया
मौज़ लो , रोज़ लो , ना मिले तो ख़ोज लो
वक़्त वक़्त की बात है ,
हर कोई मतलब तक साथ है
तुम्हारी अकड़ में कुछ इस तरह से तोडूंगा
सच कहता हूँ कहीं का नही छोडूंगा
ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिए ,
इश्क और इबादत में नियत साफ रखिए
हमारे बीच अब कोई ताल्लुकात नही रहा बाकी,
तुम्हारी मर्जी अब जो चाहे सोच सकते हो.......!!
गुरूर मे इंसान को कभी इंसान नहीं देखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही माकन नहीं देखता
कीमत तो दिलो की होती हैं
वरना शक्ल तो कुत्तो की भी Cute होती हैं
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे है
जो सुधर जाये वह हम नहीं
और हमे कोई सुधार दे इतना किसी में दम नहीं
ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते..!!
वही आपको तोड़ कर हारने की कोशिश करते है ..!!
कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से ,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे
जिस दिन कामयाबी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे ,
उनकी एक महीने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे
आजाद रहिये विचारों से ,
लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से.
कुछ लोग अपने तो है ...
लेकिन सिर्फ बातों से ...
तारीखों में क्या रखा है वक्त बदलने के लिए एक पल ही काफी है ...
फायदा सबसे गिरी हुई चिज है
लोग उठाते ही रहते है
लोगो को गोली की तरह लगती है बातें मेरी
मतलब मेरा निशाना बहुत अच्छा है
अंदाज़े से मत नापिये हमारी हस्ती को ,
ठहरे हुए समुन्दर अक्सर गहरे होते हैं
दिखावे की नजदीकियों से दूरियां ही अच्छी हैं |
शौक नहीं मुझे मोहब्बत का नफरत भरी ज़िन्दगी से खुश हूँ मै
हाथ पकड़ ले अब भी तेरी हो सकती हूँ मैं,
खैर छोडो..भीड़ बहुत हैं, इस भीड़ में खो भी सकती हूँ मैं.❤
ज़माने की नज़र में थोड़ा सा अकड़ कर चलना सीख लो दोस्त
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेगें
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना जहाँ
दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…...!
मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की.
क्यूंकि शेर पैदा होते है बनाए नहीं जाते !!
पत्थर सा बदनाम हूँ साहब ,
अपने शहर में आईना कहीं भी टूटे नाम मेरा ही आता है
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये |
जिन्दगी से एक सबक मिला हैं
अकड़ मैं रहोगे तो लोग अपनी औकात मैं रहेंगे
काम ऐसा करो की नाम हो जाए
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाए
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!
दिलों से खेलना हमे भी आता है,
पर जिस खेल में खिलौना टूट जाये,
वो खेल हमे पसंद नही.....!
जब मतलब न हो तो बोलना तो दूर,
लोग देखना तक छोड़ देते है
फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में
बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नजरें चुरा लेती है
और दोस्ती गले लगा लेती हैं
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं..
तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए..
शेर की सवारी और शैख़ की यारी
नसीब वालो को मिलती है
हमारे सामने ज्यादा हीरो बनाने की कोशिश भी मत करना
क्योंकि हम तालियों से ज्यादा गालियों से स्वागत करते है
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना......!
नाराज़ है तो नाराज़ ही रहने दो
किसीके पैरों में गिरकर जिना हमें नहीं आता
ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना..
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना.....
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी…मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे…...!
मैं अपनी अकड़ का दिवाना हु
मोहब्बत मेरे पल्ले नहीं पड़ती
अगर नियत अच्छी हो तो ......
नसीब कभी बुरा हो ही नहीं सकता ...
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह
लोगो को गोली की तरह लगती है बातें मेरी
मतलब मेरा निशाना बहुत अच्छा है
अकड़ बहुत हैं हमने माना ,
तोड़ दूँगा हमें मत दिखाना
नहीं चाहिए वो सब जो मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं.......!
घायल हु पर याद रखना घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज़ादा खतरनाक होती है
दुसरो की शर्तो पर सुल्तान बनने से कई गुना ज्यादा बेहतर है अपनी ही मौज का फकीर बने रहना
मै जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उनकी
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं
अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलियां
जिनकी औकात हमें छूने की नहीं होती
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है
दिल के रिश्ते तो क़िस्मत से बनते हैं
वर्ना मुलाकात तो हज़ारों से होती है
जो हमें समझ ही नहीं सका उसे
हक है हमें बुरा समझने का
कदर हमरी भी करेंगे एक दिन जमाने वाले
देख लेना बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना…
बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ अलग है.....!
हैसियत की बात ना कर दोस्त,
तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है .
शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला
एक बार में सौ को पछड़ना नहीं भूला
समझा दो उन समझदारो को,
की कातिलो की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की है !!
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे.
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा..
हम तो दिल के बादशाह है
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की है
तू मेरे गुनाहों का हिसाब मत लगाना,
किताब तुम्हारी भी ज्यादा साफ नही है
ना पूछ मूझसे मेरी नवाबी का आलम,
हमारा तो कफन भी साला #रेमंङ का होगा.
ज़िन्दगी तो #माँ #बाप और #दोस्तों के लिए है,
लेकिन जीने का तरीका तो अपना है.
महोब्बत रहे ना रहे,
कोलेज की बेन्च पर तेरा नाम आज भी है.
में जानता हु की बादशाह बनने जेसी मुजमे कोई बात नहीं,
मगर ये बात भी सुन लो दोस्तों की मेरे जेसा बनने की बादशाह की भी औकात नहीं.
हमें और हमारे स्टेटस को जानने,
के लिए भी स्टेटस चाहिए.
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं, और ख्वाहिशें अधूरी हैं… मगर
जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं.
हमे भी आते है, अंदाज दिल तोडने के,
हर दिल मे खुदा बसता है, ये सोच कर चूप हो जाते है.
इजहार कर देना अगर कुछ कहना हो…. वरना,,
खामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है …!!!
हम तो #दिल के #बादशाह हैं, जो #सुनते भी #दिल की है,
और #करते भी #दिल की है.
एक्का चाहे कितना भी शातिर क्यो न हो,
आख़िर रानी तो बादशाह की ही होती है.
बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो, मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवते बदलते रह जाओगे.
मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर,
कि लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही.
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं,
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है.
बदमाश” तो हम उसी दिन बन गये थे,जिस दिन पापाजीने कहा था,
बेटा पिट के मत आइयो बाकी सब कुछ हम देख लेंगे.
राज तो हमारा हर जगह पे है।
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का.
इंतजार तो बस उस दिन का है जिस दिन,
तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा.
अपनी औकात मे रहे ए वक्त,
याद रख-तेरे साथ साथ..”मै” भी बदलूंगा…।।।
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है, पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास, भूगोल भी बदल देंगे.
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
देख पगली एक ही शर्त पर खेलूंगा ये इश्क़ की बाजी,
मै जीतू तो तुझे पाऊँ और हारू तो तेरा हो जाऊँ.
आज #गुमनाम हूँ तो फासला रखा है मुझसे,
कल #मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना.
देख #Pagli… प्यार करेगी तो प्यार करूँगा,
अगर #Attitude दिखाएगी तो #चमाट खाएगी.
तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं
फर्क इतना है की,
तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता.
तेरी यादों की तड़प से मरने ही वाला था,
फिर याद आया रहने दे,
वैसे ही भारत में शेर बचे ही कितने है.
मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे मे,
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है.
अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते हे झटके,
क्युकी अपना #STYLE हे सबसे हटके.
ये तो अच्छा है कि मेरे हर ख़्वाब पूरे नहीं होते वरना,
मेरे दोस्त किस-किस को भाभी जी कहकर बुलाते.
हम वो ही हैं, बस जरा ठिकाना बदल गया हैं अब,
तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहते हैं.
देख #Bавy फोटो मेरी अच्छी है। सोच मेरी सची है,
लेकीन अब भी मे तुझे #Pаsаиd नही आया तो #Sшeeтнearт अभी तु #Bacснi
देख इतना Attitude मत दिखा, जब हम School में थे,
तब तेरे जैसी लडकियों से तो हम अपना Homework करवाते थे.
कह देना तेरी #शेरी मे रहने #वालो से कि अपनी #Aukat मे रहै,
वरना जिस दिन मे बिगडा ना…तो #शहर भी अपना और #तू भी अपनी.
मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और,
जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ.
यू अकड मे रहेना बंद कर दें वो तो प्यार करते है तुजसे,
वरना गरज तो कीसी के बाप की भी नही है.
अपना #Attitude रख अपने पास ये #Tevar खानदानी हे,
ये ऐसे ही रहेगे ये नही बदलेगे तू ही अपने नखरे कम कर दे पगलीे.
हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ…!
हाथ पकड ले पगली अभी तेरा हो सकता हूँ,
भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.
हमें शादी का #KOi शौक नहीं है; कसम से,
ये तो #AANEवाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए.
धोखा देने की बात मत कर #PAGLI
यहाँ #Wish पूरी ना होने पे लोग भगवान बदल देते है….तो तू KYA चीज है.
ना तड़पाएगी, ना DiL को धड़कायेगी,
अपनी वाली, आने Wali ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी.
गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं,
शेर Situation(सिचुएशन)के हिसाब से काम करता है.
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,
पर अमीर जरूर बना देते हैं।
मुझे हमदर्दी नहीं, थोडा सा अपनापन चाहिए
दरसल खो सा गया हूँ… अपनो की ही भीड में.
सॉरी पगली, तू तो लेट हो गई,
तेरे चक्कर मे, तेरी सहेली सेट हो गई।
जिन लोगों के पास दिखाने के लिए टैलेंट नहीं होता,
वो अक्सर अपनी औकात दिखा जाते हैं।
काँटा हूँ, जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ,
कोई फूल नहीं, जिसे हर भंवरा चूमता फिरे।
कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई,
कि लोग रो पड़े तालियाँ बजाते हुए.
सुन पगली….अगर तू अपने पापा की #Princess होगी,
तो हम भी अपनी #माँ_के_लाल है.
इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा Hot है.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती.
अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो,
तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है !
कभी मुकाबला करना हो तो मैदान में आना
उपर वाले की कसम तलवार भी तेरी होगी 😏
और टुकड़े भी तेरे.
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि
उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे.
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है.
ATTITUDE का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा,
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा.
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं पीठ पीछे बात करने के लिए
#पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
खटकता तो उन्हीं की आँखों में हूँ जिनके आगे झुकता नहीं,
बाकी जिनको पसंद हूँ वो किसी के आगे मुझे झुकने नहीं देते.
वो खूबसूरती की मल्लिका,
मैं ATTITUDE का राजा
खट्टी-मीठी हमारी प्रेम कहानी
थोड़ी कम – थोड़ी ज्यादा.
ज़िन्दगी में PROBLEMS आती रहेंगी,
उन PROBLEMS के साथ साथ दुनिया की वाट लगा दो,
ऐसा ATTITUDE होना भी ज़रूरी है.
हमसे बात करनी हो तो 💗 Dil से करना क्योकि,
Time Pass तो मैं Selfie लेकर भी कर लेता हु.
पूजा भी करता हूँ
जाप भी करता हूँ
कहीं देवता न बन जाऊँ
इसलिए पाप भी करता हूँ 😜
बात दोस्ती की होगी तो दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा.
ऊँगली मुझ पर उठाई तो उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा !!
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी.
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा !!
बाप के सामने अय्याशी… और
हमारे सामने बदमाशी.. बेटा,
भूल कर भी मत करियो.
मुझे लड़की चाहिए kurkure जैसी जो
टेढ़ी हो पर मेरी हो।
Ek वो Pagli हैं जो मुझे समजती Nahi..Or
यहाँ Jamana मेरे Status ko Dekhke दीवाना हुआ Ja रहा है.
जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे,
कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हे,
जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे.
ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो,
हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं 😏😎😏
दोस्ती दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है बस
निभाने का दम होना चाहिए 😏😎
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है.
वो करम उंगलियों पे गिनते हैं,
ज़ुल्म का जिनके कुछ हिसाब नही
अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है तुम्हें,
हज़ार बार ली हैं तुमने मेरे दिल की तलाशियाँ.
अभी ना आएगी नींद तुमको
अभी ना हमको सुकून मिलेगा
अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा
अभी ये चाहत नयी नयी है !!!
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो.
उम्र की राह में इन्सान बदल जाता है ,
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है,
सोचता हूँ तुम्हें परेशान ना करुँ,
पर क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है.
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर.
नुमाइश करने से मोहब्बत बढ़ नहीं जाती,
सच्ची मुहब्बत तो वो भी करते है,
जो इज़हार तक नहीं करते.
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो.
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं!
वो खुद पर इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।
बेवकूफ़ होते है वो लोग,
जो किताब मे चेहरे डाल के पढ़ा करते है,
हम तो उनमे से है जो चेहरे को देख के,
किताब लिख दिया करते है!!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम!! 😎
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।।
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें